---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ‘आप एक खिलाड़ी खो देते…’ चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट पर क्रिस वोक्स का बड़ा बयान

ओवल टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल हो गए थे। हालांकि चोट के बाद वे बल्लेबाजी करने उतरे थे। वहीं अब टेस्ट क्रिकेट में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट पर वोक्स का बड़ा बयान सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 7, 2025 09:35
chris woakes
chris woakes

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अब खत्म हो गई है। ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। एक समय सीरीज में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम 1-2 से पीछे थी, फिर आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन कर 6 रनों से इंग्लैंड को शिकस्त देकर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। इस सीरीज में दोनों टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझती हुई दिखाई दी।

---विज्ञापन---

जहां चौथे मैच में टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी ऋषभ पंत चोटिल होकर पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे, तो वहीं पांचवें मैच में इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का कंधा टूट गया था। कंधे की चोट के बावजूद ओवल टेस्ट के आखिरी दिन जब इंग्लैंड को जरूरत थी तो क्रिस वोक्स एकसाथ से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। वहीं अब टेस्ट मैचों में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर क्रिस वोक्स ने बड़ी बात कही है।

चोटिल खिलाड़ियो के रिप्लेसमेंट पर वोक्स का बड़ा बयान

द गार्जियन से बातचीत करते हुए क्रिस वोक्स ने बताया “ईमानदारी से मैं स्टोक्स के साथ हूं। 18 साल के बाद भी खेल वैसा ही है जैसा पहले था। जब एक टीम के रूप में आप खिलाड़ी को खो देते हैं तो आपको इसका रास्ता निकालना पड़ता है। मैं समझता हूं कि लोग मेरी तरह की अजीब चोटों के मामले में ऐसा क्यों आवश्यक समझते हैं, लेकिन इसमें खामियां है।”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने कहा “ये बहुत अजीब है कि टेस्ट सप्ताह की शुरुआत एक अंतिम प्रयास के विचार से की जाए, इसके बाद फिजियो की मेज पर बैठकर ये सोचा जाए कि भविष्य में क्या होगा? चोट के बाद मैं मैदान पर आया और जनता के प्यार ने मुझे काफी मदद की।” ऋषभ पंत की चोट के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट मैचों में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की वकालत की थी, जिसको इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मजाक कहकर खारिज कर दिया था। स्टोक्स खुद इंजरी के चलते पांचवां टेस्ट नहीं खेल पाए थे।

ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: ‘मेरी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी…’ कंधे की चोट के बाद भी बल्लेबाजी करने पर क्रिस वोक्स का खुलासा

First published on: Aug 07, 2025 09:35 AM

संबंधित खबरें