---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ‘मेरी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी…’ कंधे की चोट के बाद भी बल्लेबाजी करने पर क्रिस वोक्स का खुलासा

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में क्रिस वोक्स को कंधे टूटने के बाद भी मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हुए देखा गया था। जिसको लेकर वोक्स ने अब खुलासा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Aug 7, 2025 07:49
chris woakes
chris woakes

India vs England: टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। ओवल टेस्ट के आखिरी दिन सभी दर्शक उस वक्त हैरान रह गए, जब टूटे हुए कंधे के साथ क्रिस वोक्स अपनी टीम के लिए लड़ने के लिए मैदान पर उतर पड़े। चोट की परवाह किए बिना क्रिस वोक्स ने अपनी टीम को जिताने के लिए टूटे हुए कंधे के साथ मैदान पर अपने साथी खिलाड़ी का साथ। उनका ये साहस देखकर भारतीय खिलाड़ियों ने भी क्रिस वोक्स की सराहना की थी। वहीं अब क्रिस वोक्स ने इसका खुलासा किया कि आखिर ने टूटे हुए कंधे के साथ क्यो बल्लेबाजी करने उतरे थे?

---विज्ञापन---

क्रिस वोक्स का खुलासा

द गार्जियन के साथ बातचीत करते हुए इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने बताया मैने सिर्फ कोडीन ली थी और मुझे काफी दर्द हो रहा था। हाथ पट्टी बंधी होने के बावजूद मैंने ठीक से दौड़ने की कोशिश की। मुझे चिंता भी हो रही थी कि मेरा कंधा फिर से बाहर आ गया है। इसके बाद मैंने अपना हेलमेट उतारा, मुंह से अपने दस्ताने उतारे फिर जांच की। मैं काफी निराश हूं कि हम आखिरी मैच नहीं जीत पाए।

आगे उन्होंने कहा “मैं दिमाग में एक पल के लिए भी ये नहीं आया था कि मुझे मैदान पर नहीं उतरना है। भले ही जीज के लिए 100 रन होते मैं मैदान पर उतरता। दर्शकों का प्यार देखकर अच्छा लगा। मैच के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने भी सम्मान किया। मेरी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी होता तो वो भी ऐसा ही करता। आप 9 विकेट गिरने के बाद मैच को रद्द नहीं कर सकते हैं।”

---विज्ञापन---

फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट

दरअसल ओवल टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स को फील्डिंग करने के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। फिर इंग्लैंड को उनके बिना ही गेंदबाजी करनी पड़ी थी।

First published on: Aug 07, 2025 07:49 AM

संबंधित खबरें