---विज्ञापन---

खेल

LSG vs CSK: एमएस धोनी-शिवम दुबे ने किया लखनऊ का सफाया, 5 विकेट से मुकाबला जीतकर की दमदार वापसी

LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 14, 2025 23:37

LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों ने औसतन बल्लेबाजी की। एलएसजी की ओर से ऋषभ पंत अर्धशतक जमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सीएसके की ओर से एमएस धोनी के अलावा शिवम दुबे ने कमाल कर दिया। सीएसके ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

लखनऊ ने बनाए थे 166 रन

सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे एडेन मार्करम ने 6 गेंदों में 6 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने 25 गेंदों में 30 रन बनाए। इसके अलावा निकोलस पूरन 9 गेंदों में 8 रन बनाए।

---विज्ञापन---

इसके अलावा ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए। पंत ने थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की। लखनऊ ने 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे।

सीएसके ने जीता मैच

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को शानदार शुरुआत मिली। शेख राशिद ने अपने डेब्यू मैच में 19 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रचिन रवींद्र ने भी 22 गेंदों में 37 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी निभाई थी। इसके बाद एमएस धोनी और शिवम दुबे ने मिलकर 50 से अधिक रनों की साझेदारी निभाई। शिवम ने 37 गेंदों में 43 रन बनाए, जबकि कैप्टन कूल के बल्ले से 11 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली थी। सीएसके ने 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

गेंदबाजी में चमके ये खिलाड़ी

सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मथीशा पथिराना और रवींद्र जडेजा ने लिए। जडेजा ने 3 ओवर में 24 रन खर्च कर 2 विकेट लिए, जबकि मथीशा पथिराना ने 4 ओवर में 45 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए। उनके अलावा खलील अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 सफलता मिली। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने 3 ओवर में 18 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा आवेश खान दिग्वेश सिंह और एडेन मार्करम को 1-1 सफलता मिली।

First published on: Apr 14, 2025 11:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें