---विज्ञापन---

खेल

मुंबई इंडियंस की टीम में होगा बदलाव, विस्फोटक बैटर को शामिल करने के लिए बेकरार हार्दिक! जल्दी होगी एंट्री

Charith Asalanka Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के खेमे में स्टार बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है। यह खिलाड़ी रयान रिकेल्टन की जगह ले सकता है।

Author Shubham Mishra Updated: May 15, 2025 19:33
Mumbai Indians

Charith Asalanka Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों का रोमांच 17 मई से शुरू होने जा रहा है। मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ का टिकट बुरी तरह से फंसा हुआ है। 12 मैचों में हार्दिक पांड्या की सेना ने अब तक 7 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 5 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। मुंबई को अंतिम चार में पहुंचने के लिए अगले दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। इस बीच, एमआई अपने स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव करने के मूड में दिख रही है। माना जा रहा है कि रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश 26 मई तक मुंबई टीम का साथ छोड़कर साउथ अफ्रीका लौट जाएंगे। ऐसे में एमआई एक विस्फोटक बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने की तैयारी कर रही है।

विस्फोटक बैटर की होगी एमआई में एंट्री!

आईपीएल 2.0 में खेलने के लिए रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश भारत आ रहे हैं। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए मुंबई इंडियंस के यह दोनों ही खिलाड़ी 26 मई तक साउथ अफ्रीका लौट जाएंगे। रिकेल्टन के रिप्लेसमेंट के तौर पर एमआई श्रीलंका के व्हाइट बॉल कैप्टन चरिथ असलंका को शामिल करने पर विचार कर रही है। न्यूजवायर की खबर के अनुसार, मुंबई की असलंका के साथ बातचीत जारी है। असलंका अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। श्रीलंकाई बल्लेबाज चंद ओवरों में किसी भी गेम को पलटने का दमखम रखता है। यही वजह है कि मुंबई असलंका पर दांव खेलना चाहती है।

---विज्ञापन---

असलंका का टी-20 करियर

चरिथ असलंका श्रीलंका की ओर से अब तक कुल 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 128 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1247 रन ठोके हैं। असलंका फटाफट क्रिकेट में छह हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। असलंका तेज तर्रार बल्लेबाजी के साथ-साथ पारी को संभालने का हुनर भी बखूबी जानते हैं। मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में अपने बचे हुए दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। एमआई के अभी 12 मैचों के बाद 14 पॉइंट हैं।

First published on: May 15, 2025 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें