Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (28 फरवरी 2025) लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। बारिश की वजह से इस मैच का भी परिणाम नहीं निकल सका। इससे पहले भी दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। वहीं, यह मुकाबला रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला । जबकि अफगानिस्तान की उम्मीदें अब इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच पर निर्भर हैं।
Australia etch their name in the semi-finals of another ICC event 👊 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/q5rrn6aX7P
— ICC (@ICC) February 28, 2025
---विज्ञापन---
अफगानिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर
अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा सेदिकुल्लाह अटल ने बनाए थे। उन्होंने 95 गेंदों में 85 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 67 रन बनाए। उन्होंने 63 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट बेन ड्वारशुइस ने लिए। उन्होंने 9 ओवर में 47 में 3 विकेट लिए। उनके अलावा जॉनसन और ज़म्पा ने 2-2 विकेट लिए। उनके अलावा एलिस और मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया।
Spencer Johnson nails the yorker to clean up Rahmanullah Gurbaz in the first over 🎯
Here’s how to watch #AFGvAUS LIVE wherever you are ➡ https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/eEn5kGakmN
— ICC (@ICC) February 28, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने भी की थी मजबूत शुरुआत
इससे पहले 274 रन के स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की थी। मैथ्यू शॉर्ट और हेड ने 4।3 ओवर में ही 44 रन जोड़ दिए थे। मैथ्यू शॉर्ट 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद हेड और स्मिथ ने पारी को संभाला। दोनों ने अर्धशतकीय समझेदारी की। इस दौरान हेड ने अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद बारिश आ गई और मैच फिर से शुरू नहीं हो सका। मैच रुकने के समय हेड 59 और स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे थे।