---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका कर सकती है प्लेइंग XI में बदलाव, वापस आ सकते है ये दिग्गज

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में 25 जनवरी को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है। ये मुकाबले काफी ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 24, 2025 21:11

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला मंगलवार (25 फरवरी) को साउथ अफ्रीका से होना है। साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की है। ऐसे में ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है। आइये जानते हैं कि इस मैच साउथ अफ्रीका किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता है।

हेनरिक क्लासेन की हो सकती है वापसी

हेनरिक क्लासेन इस दक्षिण अफ्रीकी टीम के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं। हालांकि चोट के कारण वे अफ़गानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए। उनकी अनुपस्थिति के बावजूद प्रोटियाज़ ने आसानी से मुकाबला जीत लिया था।

---विज्ञापन---

पिछले मैच के दौरान कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा था कि चोट गंभीर नहीं है और क्लासेन को ऑस्ट्रेलियाई मैच से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाना चाहिए। अगर क्लासेन फिट हो जाते हैं, तो उन्हें सीधे लाइनअप में शामिल कर लिया जाएगा और इसका मतलब होगा टोनी डी ज़ोरज़ी ड्रॉप हो जाएंगे।

 

---विज्ञापन---


आंकड़े सब कुछ बयां कर देते हैं और क्लासेन के वनडे में आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं। खास तौर पर तब जब वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। उनका कोई विकल्प नहीं है और आंकड़े पूरी कहानी कहते हं।

बावुमा करेंगे रयान रिकेल्टन के साथ पारी की शुरुआत

अगर क्लासेन डी ज़ोरज़ी की जगह वापस आते हैं तो ओपनिंग स्लॉट खाली हो जाएगा। ऐसे में प्रोटियाज़ के कप्तान टेम्बा बावुमा सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे। एक ओपनर के रूप में उन्होंने वनडे में 1160 रन बनाए हैं। इसका मतलब यह है कि क्लासेन संभवतः पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि रासी वान डेर डुसेन तीसरे, एडेन मार्करम चौथे और डेविड मिलर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 24, 2025 09:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें