Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला मंगलवार (25 फरवरी) को साउथ अफ्रीका से होना है। साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की है। ऐसे में ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है। आइये जानते हैं कि इस मैच साउथ अफ्रीका किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता है।
हेनरिक क्लासेन की हो सकती है वापसी
हेनरिक क्लासेन इस दक्षिण अफ्रीकी टीम के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं। हालांकि चोट के कारण वे अफ़गानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए। उनकी अनुपस्थिति के बावजूद प्रोटियाज़ ने आसानी से मुकाबला जीत लिया था।
पिछले मैच के दौरान कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा था कि चोट गंभीर नहीं है और क्लासेन को ऑस्ट्रेलियाई मैच से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाना चाहिए। अगर क्लासेन फिट हो जाते हैं, तो उन्हें सीधे लाइनअप में शामिल कर लिया जाएगा और इसका मतलब होगा टोनी डी ज़ोरज़ी ड्रॉप हो जाएंगे।
Proteas captain Temba Bavuma has kept his cards close to his chest on the availability of key middle-order batter Heinrich Klaasen ahead of their showdown with Australia.#SABCSportCricket https://t.co/U97eEcf8d7
— SABC Sport (@SABC_Sport) February 24, 2025
आंकड़े सब कुछ बयां कर देते हैं और क्लासेन के वनडे में आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं। खास तौर पर तब जब वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। उनका कोई विकल्प नहीं है और आंकड़े पूरी कहानी कहते हं।
बावुमा करेंगे रयान रिकेल्टन के साथ पारी की शुरुआत
अगर क्लासेन डी ज़ोरज़ी की जगह वापस आते हैं तो ओपनिंग स्लॉट खाली हो जाएगा। ऐसे में प्रोटियाज़ के कप्तान टेम्बा बावुमा सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे। एक ओपनर के रूप में उन्होंने वनडे में 1160 रन बनाए हैं। इसका मतलब यह है कि क्लासेन संभवतः पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि रासी वान डेर डुसेन तीसरे, एडेन मार्करम चौथे और डेविड मिलर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी