---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ रद्द, तो किसे मिलेगा ग्रुप B से सेमीफाइनल का टिकट, जानें पूरा समीकरण

Champions Trophy 2025: रावलपिंडी में लगातार बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला रद्द होने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में जीत हासिल की थी।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 25, 2025 16:44

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।रावलपिंडी में इस समय बारिश हो रही है और टॉस में देरी हो रही है। इस समय बारिश की 64% संभावना है क्योंकि अगर बारिश नहीं रुकी तो खेल रद्द भी हो सकता है। वहीं, अगर ये मैच रद्द हो जाता है तो सेमीफाइनल की रेस और ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है। वहीं, अगर आज का मैच रद्द हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया और तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और उनके 3 अंक हो जाएंगे। आइये जानते हैं कि ग्रुप बी में फिर कौन सी टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।

 

---विज्ञापन---

जानें सेमीफाइनल के लिए क्या बन रहे हैं समीकरण

  • रावलपिंडी में लगातार बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला रद्द होने की संभावना है। यदि यह मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा, जिससे वे तीन अंकों के साथ सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहेंगे।
  • इस हालात में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले अगले मैच का रिजल्ट महत्वपूर्ण होगा। यदि इंग्लैंड जीतता है, तो वह दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहेगा। वहीं, अफगानिस्तान की जीत से इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और अफगानिस्तान तीसरे स्थान पर आ जाएगा।
  • इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से होगा। यदि ऑस्ट्रेलिया जीतता है, तो वह पांच अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन अगर अफगानिस्तान जीतता है, तो वह चार अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगा, जिससे ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
  • अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे। यदि इंग्लैंड अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराता है और फिर दक्षिण अफ्रीका को भी पराजित करता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को हराता है, तो इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच के रद्द होने से सेमीफाइनल की दौड़ और भी रोमांचक हो जाएगी, जहां मैच का परिणाम सेमीफाइनल की रेस पर असर डालेगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 25, 2025 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें