IND vs ENG: टीम इंडिया में वापसी करने के बाद से ही कुलदीप यादव लगातार अपनी फॉर्म को लेकर जूझते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव को आदिल रशीद की सलाह मानते हुए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी गति पर काम करने की सलाह दी है। आदिल रशीद ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।
कुलदीप यादव को दी ये सलाह
ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर कुलदीप यादव को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “कुलदीप यादव मुझे थोड़ा चिंतित करते हैं क्योंकि वह जिस गति से गेंदबाजी करते हैं, वह बहुत तेज है। इससे पहले उनकी आलोचना की गई कि वो धीरे गेंदबाजी करते हैं, बल्कि वो आलोचना इस बात को लेकर थी कि गेंद पिच से धीमी गति से आ रही है, हवा में नहीं। यहीं पर उन्होंने समझौता किया और आप समझ सकते हैं कि क्यों। उन्हें तेज होना था। यह लगभग ऐसा था कि उन्हें भारत के लिए खेलने के लिए तेज गेंदबाजी करनी थी। लेकिन अब जो हो रहा है वह यह है कि वह केवल तेज और सपाट गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी टर्न को खो दिया है। वो अब पिच पर ज्यादा निर्भर हो गए हैं।
What a dominating performance!Congratulations Team India for a clean sweep in this series. A complete team effort. Keep it up 👍 #INDvsENG pic.twitter.com/JY2aM3RX6V
---विज्ञापन---— VVS Laxman (@VVSLaxman281) February 13, 2025
आदिल रशीद से दी सीखने की सलाह
मांजरेकर ने कुलदीप को आदिल राशिद से प्रेरणा लेने को कहा है। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने 70 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी की है, जबकि कुलदीप यादव केवल 80 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, अगर आप दोनों की तुलना करते तो मुझे लगता है कि आदिल रशीद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, अगर आप रशीद की गति देखें, तो वह 70 से 80 KM/H की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। यहां तक कि वो 90 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं, कुलदीप लगातार 80KM/H की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे।