Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के 5 खिलाड़ियों ने टीम की टेंशन को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया को करने होंगे 5 बदलाव
कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑफिशियल ऐलान करके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोट लग गई थी। जिसके चलते ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं है। जहां कमिंस टखने की चोट से जूझ रहे हैं तो वहीं हेजलवुड पिंडली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में इन पांच खिलाड़ियों की जगह किसको मौका मिलता है?
– Pat Cummins ruled out.
– Josh Hazelwood ruled out.
– Mitchell Marsh ruled out.
– Cameron Green ruled out.
– Marcus Stoinis retired.AUSTRALIA IN BIG BIG TROUBLE FOR CHAMPIONS TROPHY 2025…!!! pic.twitter.com/Yu4MCMLMCg
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 6, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली की चोट ने बढ़ाई भारत की टेंशन, कब होगी वापसी?
ऑस्ट्रेलिया टीम के चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बैली ने बताया कि दुर्भाग्य से पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श चोटों से जूझ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय पर नहीं आ पाए हैं। हालांकि यह निराशाजनक है, लेकिन इससे अन्य खिलाड़ियों के लिए विश्व प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार अवसर होगा।”
Australia will need to make four changes to their preliminary squad for the upcoming #ChampionsTrophy with confirmation skipper Pat Cummins and fellow fast bowler Josh Hazlewood have been ruled out of the tournamenthttps://t.co/zYgCBUQb0v
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 6, 2025
मार्कस स्टोइनिस ने चौंकाया
दूसरी तरफ चैंपियंस ट्रॉफी से 13 दिन पहले मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर हैरान कर दिया। स्टोइनिस ने कहा कि वे टी20 क्रिकेट में अपना फोकस करना चाहते है और उनके लिए यही सही समय है। स्टोइनिस ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे ये दो खिलाड़ी, वरुण चक्रवर्ती को करना पड़ेगा और इंतजार