---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy: “हम केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और सभी का…”, रिजवान ने टीम इंडिया को दिया स्‍पेशल मैसेज

Champions Trophy: पाकिस्तानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Nov 13, 2024 21:00

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। इसी बीच पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ा बयान दिया है।

‘हम सबका स्वागत करेंगे’

मोहम्मद रिजवान ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पाकिस्तान आने का आग्रह किया है और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्दी इस मसले को सुलझा लिया जाएगा। पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान ने कहा, “केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव सभी का स्वागत है। जो भी खिलाड़ी आएंगे, हम उनका स्वागत करेंगे। यह हमारा फैसला नहीं है, यह पीसीबी का फैसला है। जो भी फैसला होगा, उम्मीद है कि वे सभी चर्चा करेंगे और सही फैसला लेंगे। लेकिन हमें उम्मीद है कि अगर भारतीय खिलाड़ी आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।”

---विज्ञापन---

‘चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हट सकता है भारत’

इस सप्ताह की शुरुआत में आईसीसी ने औपचारिक रूप से पीसीबी को जानकारी दी थी कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसके बाद पीसीबी ने भारत के रुख के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान सरकार से सलाह ली है। पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है कि भारत इस टूर्नामेंट से हट सकते हैं।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईसीसी से हाइब्रिड मॉडल अपनाने का अनुरोध किया है, जो पिछले साल एशिया कप के दौरान सफलतापूर्वक काम कर चुका है। इस दौरान पाकिस्तान मेजबान था, लेकिन भारत के मैच और नॉकआउट गेम श्रीलंका में आयोजित किए गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के मैचों के लिए दुबई का नाम आगे आया था, लेकिन पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस संभावना को खारिज कर दिया था। इस बीच, मंगलवार को पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किया जा सकता है।

---विज्ञापन---
First published on: Nov 13, 2024 09:00 PM

संबंधित खबरें