Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक मेजबान पाकिस्तान के अलावा सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास टीम के स्क्वॉड की घोषणा करने के लिए 11 फरवरी तक का समय है। टीम की घोषणा में देरी का कारण सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की चोट को माना जा रहा है, जो उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी।
टीम में हो सकती है नोमान की एंट्री
वह फिलहाल चोट से उबरने के लिए लंदन में हैं। पीसीबी शायद अयूब को टीम में जगह बना्ने का हर संभव मौका देना चाहता है और इसकी वजह से ही टीम की घोषणा में देरी हो रही है। अगर सैम अयूब तय समय तक फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह शान मसूद टीम में आ सकते हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फखर जमां को भी मौका मिल सकता है। इस टीम में अब 38 साल के स्पिनर नोमान अली की भी एंट्री हो सकती है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक झटककर इतिहास रच दिया है।
🚨 NOMAN ALI – FIRST PAKISTANI SPINNER TO TAKE A TEST HAT-TRICK. 🚨pic.twitter.com/Mwnk47IXt0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: PAK vs WI: वेस्टइंडीज के लिए अबूझ पहेली बना 38 साल का पाकिस्तानी स्पिनर, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
नोमान अली ने रचा इतिहास
इस कारनामे के साथ ही 38 साल के नोमान टेस्ट हैट्रिक बनाने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के 12वें ओवर में केविन सिंक्लेयर का विकेट लेते ही हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही नोमान ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। बड़ी बात यह है कि उन्होंने 2021 में अपने टेस्ट डेब्यू के चार साल के अंदर ही इस स्पेशल उपलब्धि को हासिल कर लिया। उन्होंने हैट्रिक के दौरान वेस्टइंडीज के जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच और केविन सिंक्लेयर को आउट किया।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इमाम-उल-हक, सईम अयूब, नोमान अली।
यह भी पढ़ें: Shubman Gill या Yashasvi Jaiswal, Champions Trophy के लिए किसका दावा पुख्ता, देखें आंकड़े