कुलदीप यादव ने विलियम ओरूर्के को क्लीन बोल्ड करते हुए टीम इंडिया को एक और जीत दिला दी है। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 205 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम ने दुबई में लगातार तीसरी जीत का स्वाद चखा है। वरुण चक्रवर्ती ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट झटके।
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। भारतीय टीम से मिले 250 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 81 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। वरुण चक्रवर्ती ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए। इससे पहले टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर की 79 और अक्षर पटेल द्वारा खेली गई 42 रन की पारी की बदौलत 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 249 रन लगाए थे। सेमीफाइनल में अब रोहित की सेना ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोल दिया है। इस बार वरुण का शिकार मैट हेनरी बने हैं। हेनरी को वरुण ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है।
न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद नजर आ रहे कप्तान मिचेल सैंटनर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वरुण चक्रवर्ती के हाथ यह चौथी सफलता लगी है और अब टीम इंडिया ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
भारतीय टीम के हाथ बहुत बड़ा विकेट लग गया है। केन विलियमसन की 81 रन की शानदार पारी का अंत हो गया है। अक्षर बड़ी मछली फंसाने में सफल रहे हैं। 169 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है।
40 ओवर का खेल चुका है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 165 रन लगा दिए हैं। केन विलियमसन 79 और मिचेल सैंटनर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए अगली 60 गेंदों पर न्यूजीलैंड को 85 रन की दरकार है।
ग्लेन फिलिप्स के बाद अब वरुण चक्रवर्ती ने माइकल ब्रेसवेल को भी पवेलियन की राह दिखा दी है। ब्रेसवेल सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने हैं और टीम इंडिया इस मुकाबले में वापस लौट चुकी है।
वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स को अपने स्पिन जाल में फंसा लिया है। फिलिप्स सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट रहे हैं। अब यहां से एक या दो विकेट टीम इंडिया को जल्दी-जल्दी चटकाने होंगे।
रविंद्र जडेजा ने टॉम लाथम को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। न्यूजीलैंड को चौथा झटका 133 के स्कोर पर लगा है। भारतीय टीम ने सही समय पर विकेट चटकाया है, क्योंकि लाथम अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दमखम रखते थे।
77 गेंदों में केन विलियमसन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दबाव में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कमाल की पारी खेली है। कीवी टीम के लिहाज से यह जरूरी है कि विलियमसन इसी तरह से एक छोर संभालकर खड़े रहे।
टॉम लाथम को कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में पांच बार आउट कर चुके हैं। यही वजह है कि कप्तान रोहित ने कुलदीप को अटैक पर लगाए रखा है।
डेरिल मिचेल की 17 रन की पारी का अंत कुलदीप यादव ने कर दिया है। इस साझेदारी का टूटना टीम इंडिया के लिहाज से बेहद जरूरी थी। 93 के स्कोर पर लगा है न्यूजीलैंड को तीसरा झटका।
20 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 80 रन लगा दिए हैं। डेरिल मिचेल 13 और केन विलियमसन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह साझेदारी 31 रन की हो चुकी है। भारतीय टीम को विकेट तलाशना होगा और वो भी जल्द।
वरुण और अक्षर पटेल की जोड़ी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अब तक बांधकर रखने में सफल रही है। चिंता की बात यह है कि केन विलियमसन क्रीज पर खड़े हुए हैं और 24 रन बना चुके हैं। विलियमसन अगर जमे रहे, तो बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।
विल यंग को 22 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। न्यूजीलैंड ने अपना दूसरा विकेट 49 के स्कोर पर गंवा दिया है। वरुण की फिरकी का जादू चलना शुरू हो गया है।
केन विलियमसन और विल यंग की जोड़ी क्रीज पर धीरे-धीरे सेट हो रही है। भारतीय टीम को दूसरा विकेट जल्द तलाशना होगा, क्योंकि अगर विलियमसन क्रीज पर जम गए तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
9 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 37 रन लगा दिए हैं। केन विलियमसन 11 और विल यंग 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 28 रन लगा दिए हैं। केन विलियमसन 9 और विल यंग 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
हार्दिक पांड्या ने रचिन रविंद्र को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी है। रचिन मज 6 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। यह बहुत बड़ा विकेट टीम इंडिया के हाथ लगा है और वो भी पारी की शुरुआत में। हार्दिक को गेंद से इसी तरह की अहम भूमिका निभानी होगी।
वरुण चक्रवर्ती ने आसान सा कैच टपका दिया है। विल यंग का यह कैच टीम इंडिया को काफी भारी पड़ सकता है। यह कैच हर हाल में पकड़ा जाना चाहिए था और यह बात हार्दिक पांड्या के चेहरे से साफतौर पर पता लग रही है।
3 ओवर हो चुके हैं और न्यूजीलैंड के स्कोर बोर्ड पर 10 रन लगे हैं। रचिन रविंद्र 5 और विल यंग 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी अब तक बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। 2 ओवर में शमी ने महज 5 रन खर्च किए हैं और उनकी लाइन एंड लेंथ भी बेमिसाल रही है।
न्यूजीलैंड की ओर से पारी का आगाज करने के लिए विल यंग और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। सामने 250 रनों की चुनौती है। भारतीय टीम के पास चार स्पिनर्स हैं, जो कीवी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का दमखम रखते हैं।
पारी की आखिरी गेंद पर मैट हेनरी ने मोहम्मद शमी को भी पवेलियन की राह दिखा दी है। इस तरह से पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 249 रन लगाए हैं। यानी न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य है। मैट हेनरी ने पांच विकेट झटक लिए हैं।
हार्दिक पांड्या की संघर्ष भरी पारी का अंत हो गया है। 45 रन बनाकर हार्दिक पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। पारी के आखिरी ओवर की तीन गेंदों पर सिर्फ 2 रन आए हैं और वो भी वाइड से।
पारी के 49वें ओवर में जाकर हार्दिक पांड्या ने हाथ खोले हैं। दो चौके और एक सिक्स हार्दिक के बल्ले से निकला है। इस ओवर से आए हैं 15 रन और हार्दिक पहुंच गए हैं 45 पर। लास्ट ओवर में भी कुछ भी ऐसे ही धमाकेदार शॉट्स की अब टीम इंडिया को दरकार है। 250 का जादुई आंकड़ा छूना बेहद अहम है।
48 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 229 रन लगा दिए हैं। हार्दिक बाउंड्री नहीं तलाश पा रहे हैं और कीवी गेंदबाज पूरी तरह से हावी हैं। हार्दिक ने 37 गेंदों का सामना करने के बाद 30 रन बनाए हैं। दो ओवरों में अब कुछ धमाकेदार करना होगा।
हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लय में दिखाई नहीं दिख हैं। आज भी हार्दिक के बल्ले से अच्छा कनेक्शन नहीं हो पा रहा है। हार्दिक संघर्ष कर रहे हैं और बाउंड्री तो मानो उनके लिए आज ख्वाब सा नजर आ रही है। 32 गेंदों की पारी में हार्दिक ने सिर्फ 2 चौके और एक सिक्स जमाया है। यह बात याद रखिए कि आखिरी 10 ओवरों का खेल इस समय जारी है।
20 गेंदों में 16 रन बनाने के बाद रविंद्र जडेजा पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। पिछले कुछ ओवर्स से जो दबाव बना रहा था उसका असर जडेजा के विकेट के रूप में आया है। 223 के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपना सातवां विकेट गंवाया है। अब सबकुछ हार्दिक पांड्या की पारी पर निर्भर करेगा।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज हार्दिक पांड्या और जडेजा को बांधकर रखने में सफल रहे हैं। पिछले 5 ओवरों में सिर्फ 32 रन आए हैं। अब यहां से कुछ दमदार शॉट्स लगाने होंगे। हार्दिक पांड्या को फिनिशिंग टच देने की जिम्मेदारी लेनी होगी।
42 ओवर हो चुके हैं और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 199 रन लगा दिए हैं। रविंद्र जडेजा 9 और हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। हार्दिक और जडेजा का भारतीय टीम के लिहाज से क्रीज पर खड़े रहना अब बेहद जरूरी है।
केएल राहुल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 23 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। टीम इंडिया ने अपना छठा विकेट 182 के स्कोर पर गंवा दिया है।
बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में श्रेयस अय्यर अपना विकेट गंवा बैठे हैं। अय्यर 98 गेंदों पर 79 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं। भारत की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है और स्कोर बोर्ड पर 172 लगे हैं।
34 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। श्रेयस अय्यर 66 और केएल राहुल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने मिलकर 27 रन जोड़ दिए हैं।
32 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 138 रन लगा दिए हैं। श्रेयस 56 पर पहुंच गए हैं, जबकि केएल राहुल 6 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
अक्षर पटेल की 61 गेंदों में खेली गई 42 रन की पारी का अंत हो गया है। टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट 128 के स्कोर पर गंवा दिया है। इस साझेदारी के बूते भारतीय टीम मैच में वापस लौट रही थी, लेकिन एक बार फिर कीवी टीम ने शिकंजा कस दिया है।
मुश्किल समय में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। एक और कमाल की पारी अय्यर के बल्ले से और वो भी नंबर चार पर खेलते हुए।
27 ओवर हो चुके हैं और श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की जोड़ी ने टीम इंडिया का इस मैच में कमबैक करवा दिया है। अय्यर अपने अर्धशतक की दहलीज पर हैं और 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। अक्षर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
24 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 96 रन लगा दिए हैं। श्रेयस अय्यर 39 और अक्षर पटेल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
20 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 78 रन लगा दिए हैं। अक्षर पटेल 16 और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। अय्यर काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और टीम इंडिया के लिहाज से उनका क्रीज पर बने रहना बड़ा जरूरी है।
विलियम ओरूर्के के ओवर में श्रेयस अय्यर ने दनदनाते हुए तीन चौके जमा डाले हैं। 17 ओवर में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। अय्यर 27 और अक्षर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
16 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 57 रन लगा दिए हैं। श्रेयस अय्यर 14 और अक्षर पटेल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद टीम इंडिया को अब श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल से काफी उम्मीदें हैं।
अपने वनडे करियर का 300वां मैच खेल रहे विराट कोहली ने इस मैच में निराश किया है, जहां वो 11 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने। विराट को आउट करने में ग्लेन फिलिप्स का अहम योगदान रहा, जिन्होंने उनका जबरदस्त कैच पकड़ा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने खराब शुरुआत की है, जहां गिल के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए हैं। रोहित के बल्ले से 15 रनों की पारी निकली।
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है, जहां टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी का शिकार बने हैं। उन्होंने दो रन बनाए।
भारत की पारी शुरू हो गई है, जहां कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के
इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है। टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आराम दिया गया है। उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।
न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में डेरिल मिचेल की वापसी हुई है। वहीं, कॉनवे को इस मैच में मौका नहीं मिला है।
दुबई में विराट कोहली अपना 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इस मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद होंगी। वह दुबई पहुंच गई हैं। विराट के भाई भी उनके साथ दुबई पहुंचे हैं।