Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया अब दुबई पहुंच चुकी है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 3 बड़ी कमजोरियों ने टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय फैंस की टेंशन को भी बढ़ा दिया है। टीम इंडिया की इन तीन कमजोरियों का फायदा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड उठा सकती है। जिसमें सबसे बड़ी कमजोरी है दुबई में ज्यादा स्पिन गेंदबाजों को ले जाना।
दरअसल, टीम इंडिया के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में होंगे। दुबई में पिच को तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, बावजूद इसके टीम इंडिया 5-5 स्पिन गेंदबाजों के साथ दुबई पहुंची है। ऐसे में ये फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को बुमराह की कमी खलने वाली है। टीम इंडिया का पेस अटैक थोड़ा अनुभवहीन दिख रहा है। मोहम्मद शमी के अलावा टीम में कोई अनुभव तेज गेंदबाजी टीम इंडिया में नहीं है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….