Champions Trophy IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर अब करोड़ों फैंस की नजरें टिकी हैं। टीम इंडिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा है, जबकि न्यूजीलैंड को अपने एकमात्र मुकाबले में हार का सामना टीम इंडिया के खिलाफ ही करना पड़ा था। अब दूसरी बार इस सीजन ये दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। वहीं, दूसरी तरफ फैंस के मन में सवाल चल रहा है कि अगर फाइनल मुकाबला टाई हो जाता है तो फिर रिजल्ट कैसे निकलेगा और कौनसी टीम चैंपियन बनेगी?
मैच टाई के बाद कैसे निकलेगा रिजल्ट?
भारतीय टीम इस समय शानदार लय में है। रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को हराया और अब टीम इंडिया की नजरें अपने तीसरे चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर हैं। वहीं अगल ये मुकाबला बराबरी पर खत्म होकर टाई हो जाता है तो फिर मैच का रिजल्ट सुपर ओवर से निकाला जाएगा।
Can India close out an unbeaten #ChampionsTrophy campaign?
Their run to the Final 🏏https://t.co/M0gO8xFgCS
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 7, 2025
दूसरी तरफ यदि बारिश के कारण फाइनल रद्द हो जाता है तो मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि मौसम विभाग की वेबसाइटों के अनुसार, मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल बिना किसी बाधा के खेला जा सकेगा।
Virat Kohli breaks down his mantra for success ✨
Read more ➡️ https://t.co/fDJZUSdtXQ#ChampionsTrophy pic.twitter.com/9kuNSx6aNX
— ICC (@ICC) March 6, 2025
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड का नया कप्तान हो सकता है ये खिलाड़ी, मिल गया बड़ा हिंट
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में बनाई जगह
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मैच में कीवी टीम ने 50 रन से अफ्रीका को हराकर फाइनल के लिए टिकट पक्का किया था। न्यूजीलैंड की टीम भी कमाल की लय में दिखाई दे रही है, बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग तक में कीवी प्लेयर्स दमखम दिखा रहे हैं। सेमीफाइनल में केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शतक लगाए थे ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी अब टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
ICC RULES FOR A RAIN-AFFECTED CHAMPIONS TROPHY FINAL#INDvsNZ
1. A minimum of 20 overs per side must be played.
2. If the weather does not allow play on March 9, a reserve day has been scheduled for Monday (March 10)
3. If rain washes out both days, then title will be shared pic.twitter.com/NxOAl4UDQ3— TheShrestha Shukla✍️😎✍️👑🛕 (@ShresthShu67962) March 6, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: नहीं होगी जेब ढीली! बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख सकेंगे IND vs NZ का फाइनल मुकाबला