ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय स्टीव स्मिथ 24(32) और मार्नस लाबुशेन 7(16) टिके हुए हैं।
IND vs AUS Semifinal Live Updates: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ये रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट्स…
वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में ही ट्रेविस हेड को 39 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 ओवर के बाद 2 विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेज दिया। शमी की गेंद पर कूपर की एज लगी और केएल राहुल ने विकेट के पीछे आसान सा कैच लपक लिया। 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट गंवा कर सिर्फ 4 रन ही बना सकी है।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। ट्रेविस हेड और कूपर कोनोली क्रीज पर मौजूद हैं।
🚨 A look at #teamindia's Playing XI 🔽Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#indvaus | #championstrophy pic.twitter.com/kFeikS3w7b
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर संघा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकाउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने से 61 रन दूर हैं।
VIDEO | Champions Trophy 2025: Fans gather outside the Dubai International Stadium ahead of India vs Australia semi-final match."I have come here to support Team India. I hope (Virat) Kohli does better than the last match," says Simmy, who has come from Amsterdam to watch the… pic.twitter.com/cHVju8MRBj
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2025
ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ 9 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक के चलते 345 रन बनाए हैं।
INDIAN & AUSTRALIAN PLAYERS TALKING ABOUT INDIA vs AUSTRALIA RIVALRY. 🇮🇳- It's Clash of Titans..!!!! 🏆pic.twitter.com/ZRcEs984MX
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 4, 2025
VIDEO | Champions Trophy 2025: Indian Superfan Rambabu is hopeful of India defeating Australia in the semi-final match in Dubai.#iccchampionstrophy #indvsaus(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/liIgF2w0PF
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2025
मुकाबला 2:30 बजे शुरू होगा, जिसके लिए टॉस 2 बजे होगा। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इस पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं।
वनडे में दोनों टीमों के बीच 151 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 और भारत ने 57 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा 10 मैच बेनतीजा रहे थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया 27 साल से सेमीफाइनल मुकाबला नहीं हारी है।
पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 4 स्पिनर्स के साथ उतरी थी, अब देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी रहती है?