---विज्ञापन---

खेल

विराट ही नहीं सचिन तेंदुलकर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

India vs Australia: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, तो वहीं इंडिया मास्टर्स की टीम 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से भिड़ेगी। जिसमें सचिन तेंदुलकर खेलते हुए नजर आएंगे।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 4, 2025 10:15
IND vs AUS
IND vs AUS

India vs Australia: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आज एक बार फिर से फैंस की नजरें रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक पर रहने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ एक दिन बाद पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेते हुए नजर आएंगे।

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 भी खेली जा रही है। जिसमें 6 टीमें खेल रही हैं। इस लीग में 6 देशों के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर खेल रहे हैं। इस लीग में इंडिया मास्टर्स की कप्तानी मास्टर ब्लास्टक सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

इंडिया ब्लास्टर्स का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ब्लास्टर्स से आज

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में सचिन तेंदुलकर की इंडिया ब्लास्टर्स का मैच शेन वॉटसन की ऑस्ट्रेलिया ब्लास्टर्स के साथ होने वाला है। इस लीग में अभी तक इंडिया ब्लास्टर्स ने तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में जीत हासिल की है। फिलहाल 6 अंक के साथ इंडिया ब्लास्टर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ अभी इस लीग में ऑस्ट्रेलिया ब्लास्टर्स का जीत का खाता तक नहीं खुला है। ऑस्ट्रेलिया ब्लास्टर्स को अपनी पहली जीत की तलाश है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया की जीत का मिल रहा शुभ संकेत, क्या बरकरार रहेगा 27 साल का रिकॉर्ड?

कब, कहां खेला जाएगा ये मैच?

इंडिया ब्लास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया ब्लास्टर्स के बीच ये मुकाबला 5 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को आप कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर देख सकते हैं, इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी।

इंडिया मास्टर्स का स्क्वाड इस प्रकार है

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, शाहबाज नदीम।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: 1 नहीं 2 प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं सेमीफाइनल, जानें पूरी डिटेल्स

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 04, 2025 09:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें