India vs Australia: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आज एक बार फिर से फैंस की नजरें रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक पर रहने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ एक दिन बाद पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेते हुए नजर आएंगे।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 भी खेली जा रही है। जिसमें 6 टीमें खेल रही हैं। इस लीग में 6 देशों के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर खेल रहे हैं। इस लीग में इंडिया मास्टर्स की कप्तानी मास्टर ब्लास्टक सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं।
India and Australia battle it out in the first semi-final of #ChampionsTrophy 2025. Who’s making the final? 🤔
How to watch 👉 https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/lMBp8iEyIc
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 4, 2025
इंडिया ब्लास्टर्स का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ब्लास्टर्स से आज
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में सचिन तेंदुलकर की इंडिया ब्लास्टर्स का मैच शेन वॉटसन की ऑस्ट्रेलिया ब्लास्टर्स के साथ होने वाला है। इस लीग में अभी तक इंडिया ब्लास्टर्स ने तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में जीत हासिल की है। फिलहाल 6 अंक के साथ इंडिया ब्लास्टर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ अभी इस लीग में ऑस्ट्रेलिया ब्लास्टर्स का जीत का खाता तक नहीं खुला है। ऑस्ट्रेलिया ब्लास्टर्स को अपनी पहली जीत की तलाश है।
WELL PLAYED, SACHIN TENDULKAR 🐐
– At the age of 51, he is still smashing for India Masters in IMLT20, What a played, truly the God of Cricket. pic.twitter.com/JN195RUpdb
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 25, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया की जीत का मिल रहा शुभ संकेत, क्या बरकरार रहेगा 27 साल का रिकॉर्ड?
कब, कहां खेला जाएगा ये मैच?
इंडिया ब्लास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया ब्लास्टर्स के बीच ये मुकाबला 5 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को आप कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर देख सकते हैं, इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी।
India Masters Make History! 🇮🇳🤩 They Secure a Thrilling 8-Wicket Win, Overhauling South Africa Masters’ 86-Run Target in Just 11 Overs at Vadodara! pic.twitter.com/zs1RCCqgkR
— Santosh Dabade (@santmane) March 1, 2025
इंडिया मास्टर्स का स्क्वाड इस प्रकार है
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, शाहबाज नदीम।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: 1 नहीं 2 प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं सेमीफाइनल, जानें पूरी डिटेल्स