India vs Australia Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है। ये मुकाबला दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। ये पहली बार नहीं है कि जब दोनों टीमें आईसीसी के टूर्नामेंट में नॉकआउट मैचों में आमने-सामने हैं। इससे पहले कई बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में हो चुका है।
नॉकआउट मैचों में किसका पलड़ा भारी?
आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 8 बार आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में हो चुकी है। जिसमें से 4 बार भारत और 4 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।
India and Australia battle it out in the first semi-final of #ChampionsTrophy 2025. Who’s making the final? 🤔
How to watch 👉 https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/lMBp8iEyIc
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 4, 2025
9वीं बार ये दोनों टीमें नॉकआउट मैच में आमने-सामने हैं। आखिरी बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। साल 2015 के बाद से टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई है।
India having an upper hand in the Head to Head encounters. pic.twitter.com/l6H6jznF89
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी नॉकआउट मैचों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
साल | टूर्नामेंट | विजेता |
---|---|---|
1998 | चैंपियंस ट्रॉफी | भारत |
2000 | चैंपियंस ट्रॉफी | भारत |
2003 | वनडे वर्ल्ड कप | ऑस्ट्रेलिया |
2007 | टी20 वर्ल्ड कप | भारत |
2011 | वनडे वर्ल्ड कप | भारत |
2015 | वनडे वर्ल्ड कप | ऑस्ट्रेलिया |
2023 | वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप | ऑस्ट्रेलिया |
2023 | वनडे वर्ल्ड कप | ऑस्ट्रेलिया |
वनडे में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की आपस में भिड़ंत 151 मैचों में हुई है। जिसमें से कंगारू टीम ने 84 मैचों जीत हासिल की है। जबकि टीम इंडिया को 57 बार जीत हासिल हुई है। इसके अलावा 10 मैच को कोई नतीजा नहीं रहा। इसके अलावा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का सामना 18 बार हुआ है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैचों में बाजी मारी है तो वहीं भारतीय टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा था।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: रोहित शर्मा की फिटनेस पर पूर्व भारतीय का बड़ा बयान, आलोचकों की कर दी बोलती बंद