Champions Trophy 2025: सभी टीमों के बाद आखिरकार मेजबान देश पाकिस्तान ने भी आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को चोट की वजह से जगह नहीं मिली है, जिसकी उम्मीद की जा रही है। उनके ना होने पर पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के लिए नए ओपनर की तलाश करनी होगी। टीम को देखते हुए टीम मैनेजमेंट के पास पूर्व कप्तान बाबर आजम या सऊद शकील में से किसी एक को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है।
ट्राई-नेशन सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फखर जमान की वनडे टीम में वापसी के साथ पाकिस्तान को टॉप ऑर्डर में उनके लिए एक साथी की सख्त जरूरत है। पाकिस्तान सिलेक्शन कमिटी के सदस्य असद शफीक ने कहा कि बाबर या शकील फखर के सलामी जोड़ीदार हो सकते हैं। ‘क्रिकेट पाकिस्तान’ के अनुसार, शफीक ने कहा कि यह परिस्थितियों, सामने वाली टीम और मैच की रणनीति पर निर्भर करेगा।
🚨 BABAR AZAM IN NEW ROLE 🚨
– Babar Azam is likely to open for Pakistan in Champions Trophy 2025. pic.twitter.com/ghs0lqyjww
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2025
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी, इन 2 टीमों को बताया फाइनल का दावेदार
‘बाबर या शकील में से कोई एक होगा फखर का जोड़ीदार’
फखर के एकमात्र स्पेशलिस्ट सलामी बल्लेबाज होने की वजह से पाकिस्तान के पास किसी अन्य बल्लेबाज को ओपनर के रूप में प्रमोट करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। शफीक ने कहा, ‘फखर का सलामी जोड़ीदार बाबर आजम या सऊद शकील हो सकता है, जो परिस्थितियों, विरोधी टीम और मैच रणनीति जैसे कई कारकों पर निर्भर करेगा।’
बतौर ओपनर बाबर ने वनडे में नहीं खेले ज्यादा मैच
बाबर ने पाकिस्तान के लिए वनडे में सिर्फ दो बार पारी की शुरुआत की है और मात्र 26 रन ही बना पाए हैं। वहीं, शकील को टॉप ऑर्डर में खेलने का कोई अनुभव नहीं है। दोनों बल्लेबाज मुख्य रूप से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और नंबर तीन से नीचे बैटिंग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। इसलिए बाबर या शकील को पाकिस्तान के ओपनर के तौर पर बढ़ावा देना पाकिस्तान को नुकसान भी दे सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी और भारत-पाक मैच को लेकर कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? रोहित शर्मा ने दिया जवाब