CCL 2024: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जो भी छात्र मैदान में बैठकर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, लेकिन टिकट की प्राइस अधिक होने के कारण वह मैच देखने नहीं जा पाते हैं, ऐसे फैंस के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा ऐलान कर दिया है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि वह 10 हजार कॉलेज छात्रों को फ्री में क्रिकेट मैच दिखाने वाली है। अगर आप भी फ्री में मैच देखने के लिए इच्छुक हैं, तो चलिए हम आपको इसका प्रोसेस बताते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ड्रीम डेब्यू के बाद भी खुश नहीं हैं आकाश दीप, बताई खास वजह
10,000 Free Tickets to the college students!
Hyderabad Cricket Association (HCA) is hosting the Celebrity Cricket League (CCL) and is offering 10,000 free tickets to college students.
---विज्ञापन---College principals who are interested in availing these tickets for their students are… pic.twitter.com/2RsbxeTQni
— Jagan Mohan Rao Arishnapally (@JaganMohanRaoA) February 23, 2024
कैसे आप भी फ्री में देख सकते हैं मैच
बता दें कि साल 2024 में आयोजित हुई सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की मेजबानी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन कर रहा है। इस लीग का 10वां सीजन खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का आगाज 23 फरवरी को ही हो चुका है। इस टूर्नामेंट को लेकर एचसीए की ओर से ऑफिसियल अनाउंसमेंट किया गया है। एचसीए ने कहा कि जो कॉलेज प्रिंसिपल अपने छात्रों को फ्री में मैच दिखाने के लिए भेजना चाहते हैं, वह दिए गए ईमेल (hca.ccl2024@gmail.com) पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। प्रिंसिपल को इस मेल पर अपने कॉलेज के सभी छात्रों की संख्या और उनके नाम भेजने होंगे, जिन्हें मैच देखने के लिए भेजना चाहते हैं।
Your Favourite Celebrities Stand Tall with the Iconic CCL Trophy! 🌟🏆#CCL2024 starts from February 23rd and will be Live on JioCinema and Sony Ten 5.#A23 #Parle2020 #CCLSeason10 #DanubeCCLUAE #TruckersUAE #CCLUAE #Chalosaathkhelein #CCLonJioCinema #CelebrityCricketLeague… pic.twitter.com/WxuJGwnzNQ
— CCL (@ccl) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जो विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर नहीं कर पाए, क्या अब वो सरफराज खान कर दिखाएंगे?
बता दें कि सीसीएल 2024 का आगाज 23 फरवरी को हो चुका है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। इस लीग में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिनमें बंगाल टाइगर्स, भोजपुरी दबंग्स, चेन्नई राइनोज, कर्नाटक बुलडोजर्स, केरल स्ट्राइकर्स, मुंबई हीरोज, पंजाब डी शेर और तेलुगु वॉरियर्स शामिल हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 23 फरवरी को मुंबई हीरोज बनाम केरल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया था। मुंबई ने इस मैच को 9 रन से अपने नाम कर लिया है।
Mumbai chooses to set the pace with the bat in the season's inaugural match. Will they deliver a powerhouse performance?@Riteishd @Indrajith_S#A23 #Parle2020 #CCLSeason10 #CCL2024 #DanubeCCLUAE #TruckersUAE #CCLUAE #Chalosaathkhelein #CCLOnJioCinema #CelebrityCricketLeague… pic.twitter.com/ZsM7UayDrs
— CCL (@ccl) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:- MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सजना ने दिलाई जीत
टूर्नामेंट में होंगे कुल 20 मुकाबले
सीसीएल 2024 में कुल 16 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा 4 क्वालीफायर मैच भी होने वाले हैं। सभी 4 क्वालीफायर मुकाबले विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 15 मार्च को खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबला भी 15 मार्च को ही खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा क्वालीफायर मैच 16 मार्च को होगा, जबकि टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज फाइनल मैच 17 मार्च को होने वाला है। इस टूर्नामेंट में देशभर के दर्जनों जाने-माने एक्टर हिस्सा लेते हैं और अपना हुनर क्रिकेट में अजमाते हैं। इस टूर्नामेंट का 9वां सीजन तेलुगु योद्धा और भोजपुरी दबंग के बीच खेला गया था, जिसे तेलुगु वॉरियर्स ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
ये भी पढ़ें:- WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड स्कोर, अभी तक कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा