---विज्ञापन---

खेल

ICC से बैन झेलने के बाद स्टार खिलाड़ी को मिली नेशनल टीम में जगह, 3.5 साल बाद की वापसी

Brendan Taylor: जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी पर आईसीसी ने साल 2022 में 3.5 साल का बैन लगा दिया था। अब बैन झेलने के बाद स्टार खिलाड़ी ने वापसी की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 30, 2025 17:36

Brendan Taylor: जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर के ऊपर आईसीसी ने 3 साल का बैन लगाया था, जिसकी वजह से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए थे। हालांकि अब स्टार खिलाड़ी का बैन खत्म हो गया है। ऐसे में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में जगह मिली है। उनके शामिल होने से टीम का बल्लेबाजी विभाग मजबूत हो जाएगा। वह जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशल मंच पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी हैं।

साल 2022 में लगा प्रतिबंध

टेलर पर जनवरी 2022 में प्रतिबंध लगा था। दरअसल उन्होंने साल 2019 में दिल्ली की यात्रा के दौरान भारतीय व्यापारियों से 15,000 अमेरिकी डॉलर लिए थे। उन्हें जिम्बाब्वे में एक निजी टी-20 लीग शुरू करने के मामले में ये पैसा दिया गया था। इसके अलावा टेलर को 20 हजार डॉलर और देने का वादा किया गया था।आईसीसी ने बाद में खुलासा किया कि उन्होंने इसकी सूचना देने में देरी कर दी।

---विज्ञापन---

इसके बाद टेलर आईसीसी द्वारा भ्रष्टाचार रोधी और डोपिंग रोधी संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए और उन्हें 3 साल के लिए इंटरनेशल क्रिकेट से बैन कर दिया गया। हालांकि वह अब अपना निलंबन पूरा करने के बाद जिम्बाब्वे नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं।

टेलर ने दिया भावुक बयान

ब्रेंडन टेलर ने अपनी वापसी पर बयान देते हुए कहा कि मुझे तो लगा था कि सब कुछ हो गया, लेकिन अब मैं यहां हूं और यह कृतएक अद्भुत अनुभूति है । मुझे खुद को थोड़ा सा चुटकी काटनी पड़ रही है यह एहसास करने के लिए कि मैं सचमुच यहां हूं। मैं इस सबका आनंद ले रहा हूं और हर पल का आनंद ले रहा हूं। यह वाकई एक अच्छा एकीकरण रहा है। अपनी वापसी को लेकर उन्होंने आगे कहा कि पिछले डेढ़ साल निश्चित रूप से मेरी वापसी के लिए समर्पित रहे हैं। मैंने बहुत मेहनत की है। फिटनेस से लेकर तकनीकी पहलू और डाइट तक और मैं खुद को बहुत दुबला, फिट और मानसिक रूप से मजबूत महसूस कर रहा हूं। यह केवल संयम से ही संभव हो पाया है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 30, 2025 05:36 PM

संबंधित खबरें