BPL Postpone: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई है। दोनों देशों के बोर्ड ने आपसी सहमति बनाते हुए इस सीरीज को साल 2026 अगस्त तक के लिए पोस्टपोन हो गई है। इस सीरीज के बाद फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश में होने वाला एक बड़ा टी20 टूर्नामेंट भी पोस्टपोन होने की कगार पर खड़ा है। बांग्लादेश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये अच्छी खबर नहीं है लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है और आखिर ये कौन सा टूर्नामेंट है जो कि पोस्टपोन हो रहा है।
BCB may move BPL 2026 to May due to national elections — a direct clash with IPL and PSL.
---विज्ञापन---Risky move that could backfire badly.#BPL2026 pic.twitter.com/r9YlCwaoJD
— Raisul Rifat (@raisul_rifat88) July 11, 2025
---विज्ञापन---
चुनाव के चलते रद्द हो रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग
बांग्लादेश प्रीमियर लीग का नया सीजन पोस्टपोन होने की संभावना बढ़ रही है। इस बात की जानकारी लीग के चेयरमैन महबूब अनाम ने दी है। उन्होंने इसको पोस्टपोन करने की जानकारी देने के साथ बताया कि अब ये टूर्नामेंट मई में हो सकता है। उन्होंने ये भी साफ किया है कि साल 2026 की शुरुआत में देश में चुनाव होंगे जिसके चलते ये फैसला लिया जा सकता है। 10 जुलाई को उन्होंने ये जानकारी सभी के साथ साझा की है। शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है।
BPL की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने पर होगा फोकस
इसी के साथ बीपीएल की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा। इसके लिए नई मार्केटिंग एजेंसी को जिम्मा सौंपा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने इससे पहले हुए नुकसान को लेकर भी कहा है। बीपीएल अपनी एक नई पहचान बनाना चाहता है तो इसके लिए कई बड़े कदम उठाने की जरूरत होगी। इसी के साथ नए स्टेडियम बढ़ाए जाएंगे। आपको बता दें अभी तक केवल 3 स्टेडियम में ही इस लीग के मैच होते थे।
टीम इंडिया के साथ सीरीज भी पोस्टपोन हुई
Both the Indian and Bangladesh cricket boards have agreed to postpone the white-ball series.
Full details 👉 https://t.co/BlmFtasvJb pic.twitter.com/NcCvAIDU8G
— CricTracker (@Cricketracker) July 5, 2025
बांग्लादेश और भारत के बीच अगस्त के महीने में वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी थी लेकिन दोनों बोर्ड की सहमति से इस सीरीज को अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। इसको लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन सामने आ रही खबरों के मुताबिक राजनीतिक कारणों के चलते इस दौरे को पोस्टपोन किया गया है।
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड को मिली जीत की गारंटी, क्या चाहकर भी हार नहीं टाल पाएगी टीम इंडिया?