---विज्ञापन---

खेल

बैक टू बैक 2 झटके…पहले टली टीम इंडिया की सीरीज, अब अचानक पोस्टपोन हो गया ये बड़ा टी20 टूर्नामेंट

BPL Postponed: बांग्लादेश प्रीमियर लीग का ये सीजन पोस्टपोन हो सकता है। भारत के साथ सीरीज अगले साल के लिए पोस्टपोन होने के बाद ये क्रिकेट फैंस के लिए डबल झटका है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 11, 2025 20:44
Bangladesh Premier League
Bangladesh Premier League

BPL Postpone: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई है। दोनों देशों के बोर्ड ने आपसी सहमति बनाते हुए इस सीरीज को साल 2026 अगस्त तक के लिए पोस्टपोन हो गई है। इस सीरीज के बाद फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश में होने वाला एक बड़ा टी20 टूर्नामेंट भी पोस्टपोन होने की कगार पर खड़ा है। बांग्लादेश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये अच्छी खबर नहीं है लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है और आखिर ये कौन सा टूर्नामेंट है जो कि पोस्टपोन हो रहा है।

चुनाव के चलते रद्द हो रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का नया सीजन पोस्टपोन होने की संभावना बढ़ रही है। इस बात की जानकारी लीग के चेयरमैन महबूब अनाम ने दी है। उन्होंने इसको पोस्टपोन करने की जानकारी देने के साथ बताया कि अब ये टूर्नामेंट मई में हो सकता है। उन्होंने ये भी साफ किया है कि साल 2026 की शुरुआत में देश में चुनाव होंगे जिसके चलते ये फैसला लिया जा सकता है। 10 जुलाई को उन्होंने ये जानकारी सभी के साथ साझा की है। शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है।

BPL की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने पर होगा फोकस

इसी के साथ बीपीएल की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा। इसके लिए नई मार्केटिंग एजेंसी को जिम्मा सौंपा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने इससे पहले हुए नुकसान को लेकर भी कहा है। बीपीएल अपनी एक नई पहचान बनाना चाहता है तो इसके लिए कई बड़े कदम उठाने की जरूरत होगी। इसी के साथ नए स्टेडियम बढ़ाए जाएंगे। आपको बता दें अभी तक केवल 3 स्टेडियम में ही इस लीग के मैच होते थे।

टीम इंडिया के साथ सीरीज भी पोस्टपोन हुई

बांग्लादेश और भारत के बीच अगस्त के महीने में वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी थी लेकिन दोनों बोर्ड की सहमति से इस सीरीज को अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। इसको लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन सामने आ रही खबरों के मुताबिक राजनीतिक कारणों के चलते इस दौरे को पोस्टपोन किया गया है।

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड को मिली जीत की गारंटी, क्या चाहकर भी हार नहीं टाल पाएगी टीम इंडिया?

First published on: Jul 11, 2025 08:44 PM

संबंधित खबरें