Beth Mooney: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला क्रिकेटर बेथ मूनी ने शनिवार को इतिहास रच दिया है, जहां वो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। मूनी ने तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में 155 गेंदों पर शतक पूरा किया और आखिर में 173 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 106 रन बनाकर आउट हुईं।
The first Australian woman to score a century in all three formats of international cricket 🙌
---विज्ञापन---Take a bow, Beth Mooney 🏏#AUSvENG live 👉 https://t.co/QwpEWOemjs pic.twitter.com/zDgyFzwF9d
— ICC (@ICC) February 1, 2025
---विज्ञापन---
मूनी ने की इन खिलाड़ियों की बराबरी
इंग्लैंड की हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट और साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली अन्य तीन महिला बल्लेबाज हैं। मूनी और एनाबेल सदरलैंड के जोरदार शतक के दम पर कंगारू टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 270 रनों की बड़ी लीड हासिल की। इंग्लैंड महिला टीम की दूसरी पारी में भी हालत खस्ता है, जहां टीम मैच हारने के करीब है।
यह भी पढ़ें: AUS vs SL: गॉल के मैदान में हो गया गजब खेल, नाथन लियोन के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड
जारी है एनाबेल सदरलैंड का ड्रीम फॉर्म
मूनी से पहले शतक जड़ने वाली एनाबेल सदरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में अपना ड्रीम फॉर्म जारी रखी। सदरलैंड प्रतिष्ठित एमसीजी में टेस्ट शतक लगाने वाली पहली महिला बनीं। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाली इस युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई महिला द्वारा सबसे ज्यादा तीन टेस्ट शतक लगाने के मामले में बेट्टी विल्सन और जिल केनारे के रिकॉर्ड की बराबरी की।
टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक भी जड़ चुकी हैं सदरलैंड
दूसरे दिन चाय के बाद के सेशन में सदरलैंड ने 193 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अब तक छह टेस्ट मैचों में 83.71 की औसत से 586 रन बनाए हैं। पिछले साल सदरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। लेकिन बाद में भारत की शेफाली वर्मा ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रोटियाज टीम के खिलाफ 194 गेंदों पर दोहरा शतक लगाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन