England Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस बार इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। जल्द ही टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद से बड़ा सवाल ये है कि अब इंग्लैंड टीम का नया कप्तान कौन सा खिलाड़ी हो सकता है। जिसको लेकर टीम मैनेजमेंट की तरफ से एक बड़ा हिंट मिला है।
ये खिलाड़ी हो सकता है नया कप्तान
इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने संकेत दिया था कि इंग्लैंड वनडे और टी20 के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त कर सकता है। अब टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने नए कप्तान पर एक और संकेत दिया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए रॉब की ने कहा कि “बेन स्टोक्स सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं, इसलिए उन्हें नजरअंदाज करना बेवकूफी होगी। यह सिर्फ इस बात का नतीजा है कि इसका क्या मतलब है। जैसा कि हम जानते हैं, बेन एक बेहतरीन खिलाड़ी और एक बेहतरीन नेता हैं। यह इस बारे में ज्यादा है कि इसका उनके लिए क्या मतलब होगा? इसका उनके कार्यभार पर क्या असर होगा? ”
Rob Key isn’t ruling out Ben Stokes as an option to be England’s next white-ball captain 🏴 pic.twitter.com/CeKFZaVCMb
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 6, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ICC का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मैदान पर यह दिग्गज संभालेंगे कमान
आगे उन्होंने कहा कि ” मेरा माननाहै कि टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट शायद टी20 से ज्यादा करीब हैं। हम भारत को देखते हैं और जिस तरह से वे टी20 क्रिकेट खेलते हैं और उनके पास ये सभी युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन यह उनके टेस्ट खिलाड़ी हैं जो वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”
Ben Stokes back as England’s ODI’s captain🤔
England’s Director of Cricket won’t rule it out… 😯 pic.twitter.com/PSAKFzbm8K
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 6, 2025
इसके अलावा रॉब की ने हैरी ब्रूक पर भी भरोसा जताया और उनका मानना है कि स्टोक्स के साथ रहने से उन्हें भविष्य में सभी फॉर्मेट में कप्तान बनने में मदद मिल सकती है।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: नहीं होगी जेब ढीली! बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख सकेंगे IND vs NZ का फाइनल मुकाबला