---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: 77 साल में पहली बार हुआ ऐसा, जो आज तक कोई नहीं कर सका वो बेन डकेट ने कर दिया

Ben Duckett: भारत के खिलाफ बेन डकेट ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई भी इंग्लैंड का खिलाड़ी नहीं कर सका था। उन्होंने इतिहास के सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बेन डकेट ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 24, 2025 20:20

Ben Duckett: लीड्स के हेडिंग्ल मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीमें पहला मैच खेल रही हैं। 20 जून से खेले जा रहे इस मुकाबले का आज यानी 24 जून को आखिरी दिन है। इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 350 रन बनाने हैं। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने कमाल कर दिया। उन्होंने शतकीय पारी खेली और इंग्लैंड को मजबूति स्थिति में बनाए रखा। इस शतक के बूते उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया, जो आज तक कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज नहीं कर सका। 77 साल में पहली बार बेन डकेट ने ऐसा कीर्तिमान रचा है।

बेन डकेट बने पहले खिलाड़ी

बेन डकेट टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में हेडिंग्ल के मैदान पर शतक लगाने वाले बतौर सलामी बल्लेबाज पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड का कोई भी सलामी बल्लेबाज हेडिंग्ले के मैदान पर चौथी पारी में शतक नहीं जमा पाया था। लेकिन बेन डकेट इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। लीड्स के हेडिंग्ल मैदान पर 77 साल पहले यानी साल 1948 में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आर्थर मॉरिस ने शतक जमाया था। उन्होंने 182 रनों की पारी खेली थी। वह डकेट से पहले इस मैदान पर चौथी पारी में शतक जमाने वाले इकलौते सलामी बल्लेबाज थे। लेकिन अब इस फेहरिस्त में डकेट का भी नाम शुमार हो चुका है। वह इस मामले में इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जबकि दुनिया के दूसरे।

---विज्ञापन---

125 रन खेलकर नाबाद

खबर लिखे जाने तक डकेट 145 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अब तक 18 चौके अपने नाम किए हैं। डकेट ने पहले विकेट के लिए जैक क्रॉली के साथ मिलकर 188 रनों की साझेदारी की थी। अपनी पारी के दौरान वह सभी दिशा में शॉट खेलते हुए नजर आए। भारतीय गेंदबाज डकेट को परेशान नहीं कर सके। उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की और चारों दिशा में शॉट खेलकर रन बटोरे।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 24, 2025 08:13 PM

संबंधित खबरें