---विज्ञापन---

खेल

आईपीएल खेलते-खेलते ही करनी होगी इंग्लैंड दौरे की तैयारी, बीसीसीआई ने टीम इंडिया को सुनाया नया फरमान!

Team India: जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के दौरान ही करनी होगी प्रैक्टिस। जानिए किस कारण से बीसीसीआई को लेना पड़ा ये फैसला

Author Edited By : Nikhil Updated: Feb 25, 2025 20:03
Team India
Team India

Team India: भारतीय टीम मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए आने वाला सीजन काफी बिजी रहने वाले है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सभी खिलाड़ी 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारियों में जुट जाएंगे। आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर जाना है। इसी के चलते बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नया फरमान जारी किया गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस फरमान की बात कर रहे हैं।

आईपीएल के दौरान टेस्ट की प्रैक्टिस

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईपीएल के दौरान रेड बॉल की प्रैक्टिस भी करनी होगी। जून में होने वाले इंग्लैंड के दौरे के लिए बीसीसीआई की तरफ से ये कदम उठाया जा रहा है। बीसीसीआई इस चीज को लेकर लगातार प्लान पर काम कर रही है। हालांकि इसको लेकर पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है और कुछ चीजों को कॉन्फिडेंशियल रखा गया है।

---विज्ञापन---

टेस्ट में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन

बीसीसीआई के इस फैसले के पीछे टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन है। बीते कुछ महीनों में टीम इंडिया को टेस्ट में कई शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले न्यूजीलैंड ने हमें घर में ही क्लीन स्वीप कर दिया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पहला मैच जीतने के बाद भारत 3-1 से सीरीज हार गया।

किन खिलाड़ियों के लिए होगी चुनौती?

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। उन सभी खिलाड़ियों के लिए ये ट्रेनिंग सेशन काफी अहम होने वाला है। ऐसा नहीं है कि इस तरह से आईपीएल के बीच में पहली बार रेड बॉल प्रैक्टिस होगी। साल 2021 और 2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले भी आईपीएल के बीच इस तरह के प्रैक्टिस सेशन हो चुके हैं।

ये भी पढ़िए- CT 2025: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, सेमीफाइनल से पहले ये करने को कहा

HISTORY

Edited By

Nikhil

First published on: Feb 25, 2025 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें