---विज्ञापन---

खेल

IPL के नए नियम से होगा टीमों का भारी नुकसान! अगले सीजन चाहकर भी प्लेयर्स रिटेन नहीं कर पाएंगी फ्रेंचाइजी

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के नए शेड्यूल के बाद अब नया नियम भी लाया गया है।

Author Shubham Mishra Updated: May 14, 2025 19:31
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2.0 का शेड्यूल जारी हो चुका है। एक हफ्ते के ब्रेक के बाद 17 मई से फिर से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच शुरू होगा। बचे हुए मैचों का आयोजन अब महज छह शहरों में किया जाएगा। वहीं, खिताबी मुकाबला 25 मई की जगह अब 3 जून को खेला जाएगा। हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं और कई प्लेयर्स वापस लीग में हिस्सा लेने के लिए नहीं आ रहे हैं।

विदेशी प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट का दौर शुरू हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स ने बचे हुए मैचों में खेलने से इनकार करने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क के स्थान पर मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल कर लिया है। बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर एक नए नियम की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए नियम से टीमों का भारी नुकसान हो सकता है।

---विज्ञापन---

नए नियम से होगा भारी नुकसान

सुरक्षा कारणों के चलते कई विदेशी प्लेयर्स आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में कई टीमों ने इन खिलाड़ियों का विकल्प खोजना शुरू कर दिया है। दिल्ली ने जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम में भी शामिल कर लिया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आईपीएल में नए नियम को लाया गया है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial)

नए नियम के अनुसार, आईपीएल स्थगित होने के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए जिन प्लेयर्स को बतौर रिप्लसमेंट टीम में शामिल किया जाएगा, उनको फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं कर पाएगी। हालांकि, जिन खिलाड़ियों को आईपीएल सस्पेंड होने से पहले रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है उन प्लेयर्स को फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए रिटेन कर पाएगी।

17 मई से होगा आगाज

एक हफ्ते के बाद आईपीएल 2025 का रोमांच 17 मई से शुरू होगा। टूर्नामेंट फिर से शुरू होने पर पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। नए शेड्यूल में कुल 2 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला क्वालिफायर मैच 29 मई को खेला जाएगा, जबकि एलिमिनेटर मैच 30 मई को खेला जाना है। दूसरा क्वालिफायर मैच एक जून को खेला जाएगा। वहीं, खिताबी मैच अब 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा। हालांकि, प्लेऑफ और फाइनल मैचों के वेन्यू का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

First published on: May 14, 2025 07:31 PM

संबंधित खबरें