---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Rishabh Pant: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत इतनी खराब हो गई की मैच के दौरान ही उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। अब उनकी चोट पर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Jul 24, 2025 06:20

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन चोटिल हो गए। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि पंत को आनन फानन में मैदान छोड़ना पड़ गया। पंत भारतीय टीम का साथ छोड़कर स्टेडियम से बाहर हुए। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। अब पंत की चोट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत पर लगातार नजर बनाए हुए है।

---विज्ञापन---

पंत की चोट पर बीसीसीआई का बड़ा अपडेट

मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारतीय पारी के 68वें ओवर के दौरान ऋषभ पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्विप शॉट खेलने का प्रयास किया। हालांकि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद गेंद सीधा पंत के पैर पर लगी। फिर क्या था, पंत दर्द से कहराने लगे। मौके पर तुरंत मेडिकल टीम पहुंची। इसके बाद पंत रिटायर्ड हर्ट होकर स्टेडियम के बाहर चले गए। उनकी चोट काफी गंभीर थी और पंत के पैर से खून भी बह रहा था।

इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब पंत की चोट पर बीसीसीआई ने भी अपडेट दिया है। बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई। उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर नजर बनाए हुए है।

क्या वापसी कर पाएंगे पंत?

चोट लगने के बाद पंत का पैर सूज गया था। वह दोनों पैर के सहारे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। सपोर्ट स्टाफ की मदद से उन्हें स्टेडियम के बाहर ले जाया गया था। उनकी चोट की स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पंत का चौथे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है। बहरहाल, उनकी मेडिकल रिपोर्ट में क्या आता है। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो पंत इस मैच में शानदार लय में नजर आ रहे थे। वह खुलकर बल्लेबाजी भी कर रहे थे। उनके बल्ले से 48 गेंदों में 37 रनों की पारी निकली। उन्होंने 2 छक्के के अलावा 1 छक्का भी जड़ा।

First published on: Jul 24, 2025 06:20 AM

संबंधित खबरें