Asia cup 2025: एशिया कप की मेजबानी इस साल ही होनी है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर एशिया कप 2025 पर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है। टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है। बीसीसीआई अब बड़ी बैठक का बहिष्कार करने वाली है, जिसके बाद पीसीबी को बड़ा झटका लग सकता है।
बीसीसीआई करने वाली है विरोध
क्रिकबज के मुताबिक 24 और 25 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक होनी है। लेकिन बीसीसीआई इस मीटिंग का बहिष्कार करने पर विचार कर रही है। इस मीटिंग की अध्यक्षता मोहसिन नकवी करने वाले थे, जो पीसीबी के अध्य्क्ष के अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं। बीसीसीआई ने अपनी भागीदारी की शर्त पर मीटिंग को ढाका से किसी और देश में शिफ्ट करने पर जोर दिया है। इस मामले में भारत का समर्थन श्रीलंका और अफगानिस्तान ने भी किया है।
🚨
---विज्ञापन---BCCI and PCB are in a stand-off over the venue for the AGM of the Asian Cricket Council. BCCI wants it moved out of Dhaka. The fate of Asia Cup, 2025 may depend on how events unfold…
👇 | ✍️ @vijaymirror https://t.co/Zk3OuTju00 pic.twitter.com/dS8GemzcDJ
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 21, 2025
यूएई में होने वाला है एशिया कप
एशिया कप 2025 यूएई में होने वाला है। एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान भाग लेने वाले हैं। हालांकि अभी कुछ भी साफ नहीं है कि ये टूर्नामेंट कैसे और कब खेला जाएगा।
भारतीय खिलाड़ियों ने किया विरोध
इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे संस्करण का आगाज हो चुका है। 20 जुलाई को इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होना था। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ मना कर दिया और अंत में मुकाबला रद्द कर दिया गया। इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने दर्शकों से माफी भी मांगी है। 22 अप्रैल को पहगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 22 लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है।