---विज्ञापन---

खेल

भारत-पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में है जमीन आसमान का फर्क, देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने 34 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जबकि पाकिस्तान में सिर्फ 25 खिलाड़ियों को ही सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 22, 2025 10:32
BCCI Central Contract PCB

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों के लिए चार कैटेगरी में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया। इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ए+ ब्रैकेट में अपना स्थान बरकरार रखा, जबकि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की भी वापसी हो गई है।

बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह दी है। बीसीसीआई दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड है और निश्चित तौर पर भारतीय खिलाड़ियों को अन्य देशों के खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। आज हम भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी की तुलना पाकिस्तान के खिलाड़ियों से करेंगे।

---विज्ञापन---


सबसे पहले बात कर लेते हैं भारतीय खिलाड़ियों की, जहां ग्रेड A+ के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं, जबकि ग्रेड A वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड B वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड C वाले खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में 4 खिलाड़ी ग्रेड ए+ का हिस्सा हैं। वहीं, ग्रेड ए में 6 खिलाड़ी, ग्रेड बी में 5 खिलाड़ी और ग्रेड सी में 19 खिलाड़ी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, इस खास अवॉर्ड को जीतने से चूके

PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में चार कैटेगरी

अब बात करते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ियों की, जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को चार कैटेगरी में बांटा है। पीसीबी ने ए कैटेगरी में 2 खिलाड़ी, बी कैटेगरी में 3 खिलाड़ी, सी कैटेगरी में 9 खिलाड़ी और डी कैटेगरी में 11 खिलाड़ियों को शामिल किया है।

पाकिस्तान में खिलाड़ियों को कितने मिलते हैं पैसे?

पीसीबी ग्रेड ए के खिलाड़ियों को हर साल 1.65 करोड़ रुपए देती है। यह रकम ग्रेड बी के भारतीय खिलाड़ियों से भी कम है। वहीं पाकिस्तान में ग्रेड बी के खिलाड़ियों को सालाना लगभग 1.08 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा ग्रेड सी और डी में आने खिलाड़ियों को हर साल क्रमश: 0.75-1.5 मिलियन पाकिस्तानी रुपये (PKR) यानी 2 लाख से 4.5 लाख रुपए के आसपास मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: खत्म हुई IPL vs PSL की बहस, मैदान पर दर्शकों से ज्यादा दिखे खिलाड़ी! जमकर हुई बेइज्जती

 

First published on: Apr 22, 2025 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें