Ranji Trophy 2024 Shreyas Iyer: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए उतरे। दरअसल रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई और तमिलनाडु की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में श्रेयस अय्यर मुंबई की तरफ से खेलने मैदान पर उतरे। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद फैंस को श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थी कि वो सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा हो न सका। इस मैच में श्रेयस अय्यर महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। फैंस को उम्मीद थी कि रणजी ट्रॉफी में शानदार पारी खेलकर अय्यर बीसीसीआई अधिकारियों को करारा जवाब देंगे लेकिन रणजी में आते ही अय्यर फ्लॉप हो गए।
दरअसल इससे पहले श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन एक मैच खेलने के बाद अय्यर इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद एनसीए ने उनको फिट घोषित कर दिया था और अय्यर को रणजी ट्रॉफी में मैच खेलना था। लेकिन अय्यर ने बताया इन्फॉर्म किया कि वो अभी फिट नहीं है।
Shreyas Iyer’s stats in first-class cricket.
An average close to 50. 💪 pic.twitter.com/qQX7W12nOd
---विज्ञापन---— KnightRidersXtra (@KRxtra) March 3, 2024
जिसके बाद बीसीसीआई ने श्रेयस को घरेलू क्रिकेट को अनदेखा करने के लिए सजा के तौर पर बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अय्यर को पीठ में ऐंठन की दिक्कत थी। जिसके चलते उनको टीम से बाहर होना पड़ा था।
Captain Sai Kishore leading from the front for Tamil Nadu against high profile Mumbai batting.
He already picks up 5 wickets haul. It’s not easy to put a fightback when you have Ajinkya Rahane, Shreyas Iyer and Prithvi Shaw in opposition batting.pic.twitter.com/lXxlXJIU8l
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 3, 2024
IPL 2024 में KKR की कप्तानी करते दिखेंगे अय्यर
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने से पहले श्रेयस अय्यर ने अपनी फिटनेस और खेल प्रबंधन पर काम करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रैक्टिस शिविर में हिस्सा लिया था। लेकिन इसके बाद ही बीसीसीआई ने अय्यर को अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। जिस पर अभी तक काफी विवाद भी चल रहा है।
Removed iyer who was india’s back in the world cup with 500+ runs which was most by no.4 or below batsmen and in return this is what he got in Return. Well Done BCCI. 👏👏#ShreyasIyer pic.twitter.com/KL6J5PGo9d
— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) February 28, 2024
सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर यूजर्स दो तरफ बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि बीसीसीआई ने अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करके सही फैसला किया है तो वहीं कई यूजर्स का मानना है कि बीसीसीआई का ये गलत फैसला है। वनडे विश्व कप 2023 में भी अय्यर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में बीसीसीआई ने थोड़ी जल्दबाजी कर दी।
ये भी पढ़ें:- Dhanashree Verma की एक फोटो पर बवाल, ट्रोलर्स ने युजवेंद्र चहल को भी घसीटा; कुछ ने दिनेश कार्तिक को किया याद
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर दिया भारत को तोहफा, WTC प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा