---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 के बीच मैच फिक्सिंग को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, इस टीम के मालिक पर लगाया बैन

BCCI Imposed Ban: भारत में इस समय आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। इस बीच बीसीसीआई ने एक टी-20 लीग के पूर्व मालिक पर आजीवन बैन लगा दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 19, 2025 08:22
BCCI Match Fixing

 BCCI On Match Fixing: आईपीएल 2025 के घमासान के बीच मुंबई टी-20 लीग फ्रेंचाइजी के पूर्व सह मालिक गुरमीत सिंह भामराह पर बीसीसीआई ने कड़ा एक्शन लिया है और उन पर बैन लगा दिया है। यह कार्रवाई बीसीसीआई के लोकपाल रिटायर्ड जस्टिस अरुण मिश्रा ने की है। उन्होंने मुंबई टी-20 लीग के 2019 ए़डिशन के दौरान तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी और भाविन ठक्कर को मैच फिक्स करने का लालच दिया था।

कुलकर्णी देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जहां उन्होंने 12 वनडे दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ‘एएनआई’ के मुताबिक, जस्टिस अरुण मिश्रा ने बताया है कि छह साल पहले गुरमीत ने मैच फिक्स करने के लिए खिलाड़ी से संपर्क किया था और उस खिलाड़ी ने इस मामले की शिकायत संबंधित एजेंसियों से की। इसी वजह से उन पर आजीवन बैन लगाया गया है।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: अर्शदीप सिंह का बड़ा कारनामा, पंजाब के लिए ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

क्यों बंद हुई थी लीग?

मुंबई टी-20 लीग को आगे चलकर कोविड-19 महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था। भामराह मुंबई टी-20 लीग के अलावा अब बंद हो चुकी जीटी-20 कनाडा से भी जुड़े थे। कोर्ट के आदेश की कॉपी में प्रतिबंध की अवधि का उल्लेख नहीं है, लेकिन बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुसार यह पांच साल से लेकर आजीवन प्रतिबंध तक कुछ भी हो सकता है।

6 साल बाद शुरू हो रही मुंबई टी-20 लीग

छह साल के लंबे इंतजार के बाद 26 मई से मुंबई टी-20 लीग की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने भारतीय कप्तान और मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को चेहरा घोषित किया है। इसको लेकर एक बयान में कहा गया कि इस टी-20 लीग में जोरदार एक्शन और कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जिसमें शहर की बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाएं नजर आएंगी। इस सीजन को पहले ही 2800 से ज्यादा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को लगा झटका, पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 से बाहर हुई टीम, जानें बाकी टीमों का हाल

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 19, 2025 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें