---विज्ञापन---

खेल

U19 Asia Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, वैभव सूर्यवंशी नहीं, इस 18 साल के खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी

U19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का ऐलान कर दिया गया है. एशिया कप के लिए टीम में 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है. टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 28, 2025 13:13
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Team India Squad for U19 Asia Cup 2025: सीनियर मेंस और वुमेंस एशिया कप के बाद अब अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए मंच सज चुका है. दुबई में होने वाले U19 एशिया कप का आगाज 12 दिसंबर को होगा और इसका फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. एशिया कप के लिए BCCI की जूनियर कमिटी ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
इस टीम में 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है. हालांकि, वैभाव को कप्तान नहीं बनाया गया है. टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे.

आयुष म्हात्रे होंगे टीम इंडिया के कप्तान

अंडर 19 एशिया कप 2025 के लिए वैभव सूर्यवंशी को बतौर ओपनर शामिल किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि 18 साल के आयुष म्हात्रे की उम्र कप्तानी के हिसाब से फिट बैठती है, जबकि वैभव अभी सिर्फ 14 साल के हैं, इसलिए उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी गई. वहीं, टीम में वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह और युवराज गोहिल जैसे खिलाड़ियों को भी चुना गया है. इनके अलावा, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल और एरॉन जॉर्ज को भी टीम में जगह मिली है. हालांकि, टूर्नामेंट में एक बार फिर सबकी नजरें वैभव सूर्यवंशी पर होंगी. देखना दिलचस्प होगा कि यह 14 साल का खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे या नहीं? BCCI से आई नई जानकारी

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. बाकी दो टीमों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं. वहीं, दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम होगी. भारत अपना पहला मैच 12 दिसंबर को खेलेगा, जिसकी विरोधी टीम अभी तय नहीं हुई है. इसके बाद 14 दिसंबर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. अगर दोनों टीमें आगे बढ़ीं, तो नॉकआउट में भी इनकी भिड़ंत होने के पूरे चांस हैं.

---विज्ञापन---

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज.

स्टैंडबाय: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बीके किशोर, आदित्य रावत.

ये भी पढ़ें- बिना छक्का लगाए T20I मैच में ठोकी 350 रन की पार्टनरशिप, ऐसे बना गिनीज बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

First published on: Nov 28, 2025 12:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.