---विज्ञापन---

खेल

ना रोहित… ना विराट … ना जडेजा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! दिग्गजों का हुआ काम तमाम?

BCCI: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया A टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका नहीं मिला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 14, 2025 19:16

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया A भारत का दौरा करने वाली है। जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय A टीम का ऐलान कर दिया है। भारत ने 2 खिलाड़ियों को कप्तान बनाया है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर से खेला जाएगा। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं मिली है।

दो खिलाड़ियों को मिली कप्तानी

बीसीसीआई ने इंडिया A के लिए दो खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपी है। पहले वनडे मैच में रजत पाटीदार भारत के कप्तान होंगे, जबकि आखिरी 2 मैच में तिलक वर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभालने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ होने वाले सभी मैच कानपुर में खेले जाएंगे। पहला मैच 30 सितंबर, दूसरा मैच 3 अक्टूबर और तीसरा मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार सभी मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: इस खिलाड़ी को बाहर रखकर टीम इंडिया कर रही ‘गलती’, IND vs PAK मैच से पहले भड़के R Ashwin

रोहित-विराट को नहीं मिला मौका

ऐसी रिपोर्टस सामने आई थी कि ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंडिया A टीम में जगह मिलेगी, ताकी दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी तैयारियां मुकम्मल कर सकें। लेकिन बोर्ड ने इंडिया A टीम में दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया। अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या रोहित और विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मौका मिलेगा या नहीं?

---विज्ञापन---

पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (वीसी), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें:- Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर गौतम ने तोड़ी चुप्पी, टीम इंडिया को दे दिया ‘गंभीर’ संदेश

First published on: Sep 14, 2025 06:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.