---विज्ञापन---

खेल

BAN vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अहम सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को फिर मिली कमान

BAN vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 17, 2025 19:15

BAN vs PAK: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी। बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और मेजबान श्रीलंका को पस्त कर दिया। अब बांग्लदेश की निगाहें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज पर टिकी हुई हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान

बांग्लादेश अपने घर पर ही पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। टीम की कमान लिटन दास को दी गई है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी संभाली थी। वह बांग्लादेश के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लिटन, विदेशी सरजमीं पर बांग्लादेश को 2 टी-20 सीरीज जिताने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान बन गए हैं। अब बोर्ड ने एक बार फिर दास पर भरोसा जताते हुए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी है।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

दास के अलावा तंजीद हसन, परवेज हुसैन, मोहम्मद नईम जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। बांग्लादेश ने अपने दल में कोई बदलाव नहीं किया है। दल में उन सभी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भाग लिया था। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा मैच 22, जबकि तीसरा मुकाबला 24 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मैच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेले जाएंगे।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन

First published on: Jul 17, 2025 07:15 PM

संबंधित खबरें