India vs Bangladesh T20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने पहले टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश का कप्तान नजमुल हसन शांतो को बनाया गया है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
मेहदी हसन मिराज की हुई वापसी
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में मेहदी हसन मिराज को शामिल किया गया है। उनकी 14 महीने के बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने बांग्लादेश के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2023 में खेला था। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 25 टी20 मैचों में 248 रन और 13 विकेट लिए हैं। सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन और रकीबुल हसन को भी टीम में जगह मिली है।
Mehidy Hasan Miraz replaces retired Shakib al Hasan for Bangladesh in the T20I squad against India ⚡️#INDvsBAN pic.twitter.com/trRjUolVIZ
---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) September 29, 2024
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का स्क्वाड:
नजमुल हसन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदयोय, महमूद उल्लाह, लिटन कुमेर दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी।
3 मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20- श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम, ग्वालियर, 6 अक्टूबर
- दूसरा टी20- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, 9 अक्टूबर
- तीसरा टी20- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद, 12 अक्टूबर