---विज्ञापन---

खेल

T20I में गजब हो गया! सुपर ओवर में एक रन नहीं बना सकी टीम, नाम जुड़ गया शर्मनाक रिकॉर्ड

टी-20 इंटरनेशनल में सुपर ओवर के अंदर आपने चौके-छक्कों की बरसात होते हुए देखा होगा। हालांकि, कभी सुना है कि सुपर ओवर में कोई टीम एक रन तक ना बना सके।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 15, 2025 18:33
Bahrain vs Hong Kong

Bahrain vs Hong kong: टी-20 इंटरनेशनल में सुपर ओवर के अंदर आपने चौके-छक्कों की बरसात होते हुए देखा होगा। हालांकि, कभी सुना है कि सुपर ओवर में कोई टीम एक रन तक ना बना सके? यह अनोखा कारनामा बहरीन और हांगकांग के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ है। जहां बहरीन की टीम सुपर ओवर में एक रन तक नहीं बना सकी। टी-20 इंटरनेशनल में यह शर्मनाक कारनामा पहली बार हुआ है और बहरीन के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 16 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई टीम सुपर ओवर में एक रन तक नहीं बना सकी है।

बहरीन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल, मलेशिया में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में हांगकांग का सामना बहरीन के साथ हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 129 रन लगाए। टीम की ओर से जीशन अली ने 29, तो शाहीद वासिफ ने 31 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहरीन की शुरुआत अच्छी रही और प्रशांत ने 31 गेंदों पर 37 रन ठोके। कप्तान अहमर बिन नासिर और इमरान अनवर ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में जीत के लिए बहरीन को 13 रन की दरकार थी। बिन ने पहली दो गेंदों पर 4 रन बटोरे। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर बहरीन को 7 रन की जरूरत थी। कप्तान बिन के बल्ले से जोरदार सिक्स निकला और उन्होंने स्कोर को बराबरी पर ला दिया। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे और स्कोर टाई हो गया।

सुपर ओवर का रोमांच

मैच सुपर ओवर में पहुंचा चुका था और रोमांच अपने चरम पर था। बहरीन की टीम को सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करनी थी और टीम की ओर से कप्तान बिन और सोहेल अहमद मैदानम पर उतरे। हांगकांग की ओर से सुपर ओवर फेंकने की जिम्मेदारी एहसान खान को मिली। एहसान ने अपना कमाल दिखाया और दूसरी ही गेंद पर विपक्षी टीम के कप्तान को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने सोहेल को भी चलता कर दिया। इस तरह से बहरीन की टीम सुपर ओवर में एक रन तक नहीं बना सकी। नियमों के हिसाब से सुपर ओवर में दो विकेट गिरने के बाद टीम की पारी को समाप्त माना जाता है। हांगकांग ने आसानी से एक रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 15, 2025 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें