---विज्ञापन---

Babar Azam ने किया किंग कोहली के महारिकॉर्ड को ध्वस्त, खतरे में रोहित शर्मा की बादशाहत

बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है। बाबर अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने 41 रन की धांसू पारी खेली।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 18, 2024 17:11
Share :
Babar Azam

Babar Azam Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भले ही पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम फुल फॉर्म में दिखाई दिए। बाबर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 41 रन की तेज तर्रार पारी खेली। बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे बाबर ने अपनी पारी के दौरान चार चौके जमाए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपनी इस इनिंग के दौरान विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। इसके साथ ही बाबर रोहित की बादशाहत को खत्म करने की दहलीज पर पहुंच चुके हैं।

कोहली से आगे निकले बाबर

41 रन की दमदार पारी के साथ ही बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बाबर के क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब कुल 4192 रन हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली के नाम टी-20 में 4188 रन दर्ज हैं।

---विज्ञापन---


सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे बाबर शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। 146 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए पाकिस्तान के स्टार बैटर ने 28 गेंदों पर 41 रन ठोके। हालांकि, बाबर एक बार फिर एडम जम्पा का ही शिकार बने। जम्पा की गेंद बाबर समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।

रोहित के ऑलटाइम रिकॉर्ड पर खतरा

बाबर आजम की निगाहें अब रोहित शर्मा के ऑलटाइम रिकॉर्ड पर होंगी। दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 4231 रन बनाए हैं। बाबर 40 रन बनाते ही टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कोहली-रोहित ने टी-20 से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

3-0 से ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

आखिरी टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 117 रन बनाकर ढेर हो गई। 118 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान टीम ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 61 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कप्तान जोश इंग्लिस ने 27 रन का योगदान दिया।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 18, 2024 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें