---विज्ञापन---

खेल

टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान चलेगा बड़ी चाल, बाबर आजम का दिल बाग-बाग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज गई है। पाकिस्तान 23 फरवरी को होने वाले महामुकाबले से पहले बड़ी चाल चलने की तैयारी कर रहा है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 17, 2025 15:53
Babar Azam

Babar Azam Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज गई है। पाकिस्तान 23 फरवरी को होने वाले महामुकाबले से पहले बड़ी चाल चलने की तैयारी कर रहा है। टीम मैनेजमेंट अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बाबर आजम को फिर से उनकी फेवरेट बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी करवाने वाला है। एआरवाई न्यूज के मुताबिक, बाबर आगामी टूर्नामेंट में नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बाबर की जगह पर ओपनिंग की जिम्मेदारी सऊद शकील संभालते हुए नजर आएंगे।

बाबर का दिल बाग-बाग

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की सरजमीं पर खेली गई ट्राई सीरीज में बाबर आजम को ओपनर के तौर पर आजमाया गया था। हालांकि, पाकिस्तान का यह एक्सपेरिमेंट बुरी तरह से फेल रहा था। बाबर तीन पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 69 रन ही बना सके थे, जिसमें 29 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। बाबर को हमेशा से ही नंबर तीन की पोजीशन खूब रास आई है।

इस बैटिंग पोजीशन पर ही खेलते हुए बाबर का वनडे में रिकॉर्ड सबसे शानदार रहा है। टूर्नामेंट में बाबर की जगह सऊद शकील ओपनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।  शकील ने पाकिस्तान की ओर से अब तक कुल 17 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 26 की औसत से 340 रन बनाए हैं। शकील के बल्ले से तीन फिफ्टी निकली है, जबकि 50 ओवर के फॉर्मेट में उन्हें अपने पहले शतक का अभी भी इंतजार है।

बाबर को पसंद नंबर तीन

बाबर ने एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर तीन पर अब तक कुल 104 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 60.17 की दमदार औसत से 5,416 रन निकले हैं। बाबर अपनी फेवरेट बैटिंग पोजीशन पर खेलते हुए 19 शतक और 29 अर्धशतक ठोक चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 158 रन रहा है। वहीं, बतौर ओपनर बाबर ने 5 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 17 की मामलूी औसत से सिर्फ 88 रन निकले हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर बाबर का हाईएस्ट स्कोर ही 29 रन रहा है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 17, 2025 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें