---विज्ञापन---

खेल

‘जुबान पर लगाम रखें, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’, बेटे बाबर आजम की लगातार आलोचना पर भड़के आजम सिद्दीकी

Babar Azam: चैम्पियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन और पाकिस्तान टीम के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को अब अपने पिता का सपोर्ट मिला है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 6, 2025 12:40
Babar Azam with his father

Babar Azam: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए एक बार फिर से टीम में काफी फेरबदल किए हैं। पीसीबी ने कड़ा फैसला लेते हुए सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि सलमान अली आगा को सबसे छोटे फॉर्मेट में नया कप्तान बनाया गया है।

सवालों के घेरे में बाबर आजम 

बाबर पिछले कुछ समय से सभी फॉर्मेट में अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं के घेरे में हैं। मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंदों पर 64 जबकि भारत के खिलाफ 26 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। बेटे की लगातार आलोचना पर अब उनके पिता आजम सिद्दीकी उनके सपोर्ट में उतर गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फिर PCB-BCCI के बीच होगी खींचतान! चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान को मिली एक और ICC टूर्नामेंट की मेजबानी

सिद्दीकी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बाबर को टी-20 इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह फिर से हासिल करने का सपोर्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘बॉस हमेशा सही होता है। आईसीसी की ट्वेंटी-20 की बेस्ट टीम का सदस्य और कैप मिलने के बाद भी वह बाहर हो जाएगा। यह ठीक है। वह नेशनल टी-20 और पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करेगा। इंशाअल्लाह, वह टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जल्द ही वापस आ जाएगा। यही एकमात्र सम्मान है। उनको लेकर काफी पूर्व खिलाड़ियों ने काफी कुछ कहा है। उनसे मेरा अनुरोध है कि वे अपनी बात सही रखें। अगर कोई जवाब मिलेगा तो वे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।’

---विज्ञापन---

बाबर आजम का वनडे रिकॉर्ड

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर ने 31 मई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ लाहौर में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पहली ही पारी से दुनिया को अपने टैलेंट साबित कर दिया था और थोड़े ही समय में नेशनल टीम में जगह बना ली। बाबर ने अब तक 128 वनडे मैचों की 125 पारियों में 19 शतक और 35 फिफ्टी जड़ी हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 158 रन है। उनका वनडे बल्लेबाजी औसत 55.50 है, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है। उनके भारत के खिलाफ प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने भारत के खिलाफ 9 वनडे मैचों की 8 पारियों में 30.12 की औसत से 241 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: CT 2025: डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में रचा इतिहास, सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 06, 2025 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें