---विज्ञापन---

खेल

चौके से ज्यादा छक्के… इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया को रुलाए खून के आंसू! अफगानिस्तान को मिला नया सुपरस्टार

वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान को एक नया सुपरस्टार मिल गया है। इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाने के बाद 24 वर्षीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई की।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 28, 2025 20:29
Azmatullah Omarzai

Azmatullah Omarzai: इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स का किया बुरा हाल। चौके से ज्यादा छक्के लगाने में माहिर। अफगानिस्तान को मिल गया है वनडे क्रिकेट का नया सुपरस्टार। हम बात 24 साल के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई की कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने के बाद उमरजई ने लाहौर में कंगारू गेंदबाजों को भी धो डाला। अहम मैच में उमरजई अफगानिस्तान के लिए एक बार फिर मसीहा बनकर आए और उन्होंने मुश्किल समय में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 67 रन की दमदार पारी खेली।

उमरजई फिर बने मसीहा

उमरजई जब क्रीज पर उतरे, तो अफगानिस्तान की टीम 91 के स्कोर पर तीन विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी। हालांकि, इसके बाद उमरजई ने टीम की पारी को बखूबी अंदाज में संभाला और अटल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। उमरजई एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने आखिरी ओवरों में जमकर धमाल मचाया। उमरजई ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उमरजई ने 1 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए। उमरजई की उम्दा पारी के बूते अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 273 रन लगाने में सफल रही।

---विज्ञापन---

साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से लेकर अब तक उमरजई 50 ओवर के फॉर्मेट में 41 सिक्स जमा चुके हैं। उनसे ज्यादा सिक्स सिर्फ रोहित शर्मा ने लगाए हैं। रोहित ने 47 छक्के जमाए हैं। एकदिवसीय विश्व कप 2023 से लेकर अभी तक उमरजई ने 23 पारियों में 56 की औसत और 102 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 896 रन ठोके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक और एक सेंचुरी ठोकी है।

इंग्लैंड के खिलाफ भी मचाया था धमाल

उमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान को जीत दिलाने में बल्ले और गेंद दोनों से अहम किरदार निभाया था। उमरजई ने अंतिम ओवरों में बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 41 रन की दमदार पारी खेली थी। वहीं, गेंद से कहर बरपाते हुए उन्होंने 58 रन देकर पांच विकेट झटके थे। उमरजई ने जोस बटलर, जो रूट, फिल सॉल्ट और अंत में ओवरटन का बड़ा विकेट अपने नाम किया था।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 28, 2025 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें