---विज्ञापन---

खेल

24 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट का नया बादशाह बना अफगानी खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन का मिला इनाम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन का इनाम अफगानिस्तान के उभरते हुए ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को मिला है। उमरजई 50 ओवर के फॉर्मेट में दुनिया के नए नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 5, 2025 15:44
Azmatullah Omarzai

Azmatullah Omarzai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन का इनाम अफगानिस्तान के उभरते हुए ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को मिला है। उमरजई 50 ओवर के फॉर्मेट में दुनिया के नए नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अपने ही देश के खिलाड़ी मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया है। उमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली यादगार जीत में बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई थी। उमरजई ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट झटके थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

उमरजई बने नंबर वन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले अजमतुल्लाह उमरजई वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उमरजई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों पर 41 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने कहर बरपाते हुए 58 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे। उमरजई के धांसू प्रदर्शन के बूते अफगानिस्तान इंग्लैंड को पटखनी देने में सफल रही थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उमरजई का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में शानदार बैटिंग करते हुए 63 गेंदों पर 67 रन की दमदार पारी खेली थी।

उमरजई ने मोहम्मद नबी को पछाड़ते हुए नंबर वन का ताज हासिल किया है। उमरजई के कुल 296 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। नबी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं और उनके कुल रेटिंग पॉइंट 292 रह गए हैं। सिकंदर रजा 290 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

कोहली-अय्यर को पहुंचा फायदा

बल्लेबाजों की आईसीसी ताजा रैंकिंग में विराट कोहली ने एक पायदान की छलांग लगाई है। किंग कोहली नंबर चार पर पहुंच गए हैं। हालांकि,  कप्तान रोहित शर्मा को दो पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है और वह नंबर पांच पर आ गए हैं। शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में नंबर वन बैटर बने हुए हैं। श्रेयस अय्यर की भी टॉप 10 में एंट्री हुई है और वह 8वें नंबर पर काबिज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में सिक्स के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले केएल राहुल 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 05, 2025 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें