CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप ए से न्यूजीलैंड और भारत ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मैच में हुई बारिश ने ग्रुप बी के समीकरण बदल दिए हैं। बारिश के चलते मैच बिना नतीजा रहे मैच से टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। भारत को ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला और खेलना है जो कि दुबई के मैदान पर 2 मार्च को खेला जाएगा। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत किससे हो सकती है।
ग्रुप में टॉप पर रहेगी टीम इंडिया?
टीम इंडिया दो मैचों में जीत के साथ अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है। पहले स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसने 2 मैचों में ही जीत दर्ज की है लेकिन भारत से बेहतर रन रेट के चलते वो आगे है। इस ग्रुप का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा और जो उस मैच में जीत हासिल करेगा वो ग्रुप में टॉप पर रहेगा।
𝙄𝙣𝙩𝙤 𝙩𝙝𝙚 𝙎𝙚𝙢𝙞𝙨!
A step forward. A step further 👌👌#TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Fkrg1eyLCh
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 25, 2025
सेमीफाइनल में हर ग्रुप से दो टीमें पहुंचेंगी। ग्रुप ए में टॉप पर रहने वाली टीम का सामना ग्रुप बी की दूसरे नंबर वाली टीम से होगा। इसी तरह ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम का मैच ग्रुप ए की टॉप टीम से होगा।
🚨 SOUTH AFRICA vs AUSTRALIA MATCH CALLED OFF 🚨
– One point each for both teams. pic.twitter.com/RAerdySOY4
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 25, 2025
टीम इंडिया किससे खेलेगी सेमीफाइनल?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मैच में बारिश के चलते दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला है। ग्रुप बी में फिलहाल सेमीफाइनल के लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ही फेवरेट मानी जा रही हैं। इस लिहाज से इस मैच में नतीजा निकलना बहुत जरूरी था। इस मैच के बाद इंग्लैंड और अफगानिस्तान के लिए भी दरवाजे खुल जाएंगे। इस ग्रुप से अब कोई भी टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। भारत के लिए परेशानी ये है कि आखिरी वक्त तक विरोधी सामने ना आने पर तैयारियों में कमी हो सकती है।
ये भी पढ़िए- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में हुई दिग्गज क्रिकेटर की एंट्री, क्या इस सीजन खत्म हो पाएगा खिताब का सूखा?