---विज्ञापन---

LSG से रिलीज होने के बाद गरजा इस खिलाड़ी का बल्ला, मेगा ऑक्शन में होगी भारी डिमांड

Australia vs Pakistan 3rd T20I: लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज होने के बाद मार्कस स्टोयनिस का बल्ला जमकर गरजा है। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में स्टोयनिस का तूफानी अंदाज देखने को मिला और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीत लिया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 18, 2024 17:20
Share :
Marcus Stoinis
Marcus Stoinis

Australia vs Pakistan 3rd T20I: पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जहां एक तरफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी तो वही टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया मे बाजी मारी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला आज ओवल में खेला गया। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला। जी हैं ये वहीं स्टोयनिस है जिनको इस बार मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया।

तीसरे मैच में दिखा मार्कस का तूफान

तीसरे मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 118 रन का लक्ष्य रखा था। जिसको कंगारू टीम ने 11.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोयनिस ने महज 27 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान स्टोयनिस ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे। पिछले तीन साल से आईपीएल में मार्कस लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: कप्तान बनने के बाद बुमराह के सामने होगी ये बड़ी चुनौती, कैसे होगा प्लेइंग इलेवन का चयन?

वहीं अब फैंस को लग रहा कि क्या फ्रेंचाइजी ने इस धाकड़ ऑलराउंडर को रिलीज करके बड़ी गलती तो नहीं कर दी। मेगा ऑक्शन में अब स्टोयनिस की भारी डिमांड हो सकती है। कई फ्रेंचाइजियों की नजरें से इस खिलाड़ी पर रहने वाली हैं। मैक्सवेल को रिलीज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी इस खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में दांव खेल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज

वनडे सीरीज में हारने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में शानदार कमबैक किया है। पाकिस्तान को टी20 सीरीज में एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हो सकी और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को ये पहली सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान टीम का फिर बदला कोच, जेसन गिलेस्पी का कटा पत्ता, पूर्व खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 18, 2024 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें