Australia vs India 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो थोड़ा गलत साबित होता हुआ दिखा। टीम इंडिया ने 50 रन के अंदर ही अपने चार बड़े विकेट खो दिए। फैंस को पर्थ में विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी लेकिन एक बार फिर से कोहली ने टीम और फैंस को निराश किया। जोश हेजलवुड की अतिरिक्त उछाल भरी गेंद पर कोहली स्लिप में कैच दे बैठे। कोहली का फ्लॉप शो देखकर फैंस सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
5 रन बनाकर हुए आउट
पर्थ टेस्ट विराट कोहली को पिच बाहर रहकर खेलते हुए देखा गया। लेकिन जोश हेजलवुड की अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर कोहली गलती कर बैठे। पहली पारी में कोहली महज 5 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा था। पर्थ में पिछली बार जब विराट कोहली खेले थे तो फैंस को उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था। वहीं अब कोहली के क्रीज से बाहर रहकर खेलने वाले डिशिजन पर भी अब काफी सवाल उठ रहे हैं।
We need to start a serious discussion now on kohli pic.twitter.com/WMmAlfdZ8h
— Div🦁 (@div_yumm) November 22, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: क्या अश्विन-जडेजा को बाहर कर भारत ने की बड़ी गलती? फैंस के रिएक्शन वायरल
All that hype around Virat Kohli is only before the start of a tournament.
After the start, it’s just a walking wicket 💀 pic.twitter.com/I1xXP7Ne7x
— Dinda Academy (@academy_dinda) November 22, 2024
पिछली 9 पारियों में विराट का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से कोहली का बल्ला खामोश दिख रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी विराट का फ्लॉप शो देखने को मिला था। पिछली 9 पारियों की बात करे तो कोहली के बल्ले से महज 174 रन ही निकले हैं। जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।
Extra bounce from Hazlewood – Kohli’s back in the sheds for five #AUSvIND pic.twitter.com/6M5DjgOqrV
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 की तारीख का हो गया ऐलान, इस दिन शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग