SL vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से रौंद डाला है। दूसरी पारी में श्रीलंका से मिले 75 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने एक पारी और 242 रन से बाजी मारी थी। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लायन ने अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाते हुए मिलकर कुल 14 विकेट अपने नाम किए। वहीं, बल्लेबाजी में कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने शतकीय पारी खेली।
गॉल में भी धमाकेदार जीत
दूसरी पारी में श्रीलंका की पूरी टीम को 231 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 75 रन का लक्ष्य मिला। कंगारू टीम की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड उतरे। हेड ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन की पारी खेली और वह प्रभात जयसूर्या का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने कंगारू टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई।
लायन-कुहनेमैन ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में कुहनेमैन और नाथन लायन ने अपनी फिरकी का जादू जमकर बिखेरा। कंगारू टीम के इन दो स्पिनर्स के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए। कुहनेमैन ने पहली पारी में तीन और दूसरी इनिंग में मेजबान टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, लायन ने भी पहली इनिंग में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट झटके। श्रीलंका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन दोनों ही पारियों में बेहद निराशाजनक रहा। पहली इनिंग में पूरी टीम 257 रन बनाकर ऑलआउट हुई, तो दूसरी इनिंग में टीम 231 रन बनाकर सिमट गई।
स्मिथ-कैरी ने ठोके शतक
पहली पारी में श्रीलंका द्वारा बनाए गए 257 रन के जवाब में कंगारू टीम ने 414 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ 131 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, एलेक्स कैरी ने 156 रन की यादगार पारी खेली। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 157 रन की बढ़त हासिल की थी।