---विज्ञापन---

पर्थ में टीम इंडिया को डरा रहा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, 6 साल पहले वाला हश्र भूले नहीं होंगे भारतीय फैन्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड ऑप्टस स्टेडियम में कमाल का रहा है, जिसके देखकर भारतीय खेमे की नींद उड़ी हुई है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 21, 2024 17:26
Share :
Indian cricket TEam

IND vs AUS Perth Test: इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को है। 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के रोमांच का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला ही तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले पर्थ में होना है। घर में न्यूजीलैंड के हाथों बुरी तरह से हारकर आई टीम इंडिया कंगारू धरती पर धमाल मचाने को बेकरार होगी। हालांकि, पहले टेस्ट में टीम को नियमित कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बिना उतरना होगा। रोहित-गिल के ना होने से भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर थोड़ा कमजोर दिख रहा है। ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के बेमिसाल रिकॉर्ड ने भी भारतीय खेमे की नींद उड़ा रखी है। छह साल पहले इसी ग्राउंड पर कंगारुओं ने टीम इंडिया को चारों खाने चित किया था।

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का दमदार रिकॉर्ड

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। इस मैदान पर कंगारुओं ने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं। भारतीय टीम के लिए चिंता की बात यही है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर आजतक हार का मुंह नहीं देखा है। मेजबान टीम ने ऑप्टस स्टेडियम में कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं और चारों में ही टीम के हाथ जीत लगी है। इस ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट भारत के खिलाफ ही खेला था, जहां कंगारुओं ने 146 रन से मैदान मारा था।

---विज्ञापन---

छह साल पहले हुआ था बुरा हश्र

भारतीय टीम ने ऑप्टस स्टेडियम में एकमात्र मुकाबला साल 2018 में खेला था, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 326 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 283 रन बनाकर ढेर हो गई थी। दूसरी इनिंग में मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए थे और पूरी टीम 243 रन बनाकर सिमट गई थी। हालांकि, चौथी पारी में इंडियन बैटर्स का हाल और भी बेहाल रहा था। भारत की पूरी टीम महज 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। दूसरी इनिंग में टीम इंडिया के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे थे।

HISTORY

Written By

Shubham Mishra

First published on: Nov 21, 2024 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें