---विज्ञापन---

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कंगारुओं ने चल दी बड़ी चाल! बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने अपने हेड कोच को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Oct 30, 2024 16:02
Share :

Andrew McDonald: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज होने वाली है, जिसके लिए भारतीय टीम नवंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने अपने हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए बढ़ा दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें साल 2022 से साल 2026 तक के लिए हेड कोच बनाया था। लेकिन बोर्ड ने अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़ा फैसला किया है। एंड्रयू मैकडोनाल्ड साल 2027 तक ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच बने रहेंगे। बोर्ड ने उनके अनुबंध को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है। आने वाले टी-20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 तक वह ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के रूप में काम करते रहेंगे।

---विज्ञापन---

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया जंग लड़ने के लिए तैयार

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की नजर आने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर है। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इससे पहले भारत ने बीजीटी की मेजबानी की थी। दोनों ही देश इस सीरीज को जीतकर अपनी दावेदारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मजबूत करना चाहते हैं। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए ये सीरीज जीतनी काफी अहम है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है, जबकि आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला 4 मैच

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 4 ही टेस्ट मैच खेला है। लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल किया है। एंड्रयू ने 4 टेस्ट मैच में 21.40 की औसत के साथ 107 रन बनाए थे। उनके नाम केवल 1 अर्धशतक दर्ज हैं।

हालांकि 95 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 39.54 की औसत के साथ 4825 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट A में उन्होंने 100 मैच खेलते हुए 29.96 की औसत के साथ 1888 रन बनाए हैं। वहीं 93 टी-20 मैच में उन्होंने 31.69 की औसत के साथ 1743 रन बनाए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Oct 30, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें