Aus vs Eng: 22 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में मैच नंबर 4 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने भी तूफानी बल्लेबाजी की। अब साल 2009 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच जीता है।
डकेट के दम पर इंग्लैंड ने बनाए थे 351 रन
बेन डकेट ने इस मैच में शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 143 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 165 रनों की पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने थे। उनके अलावा जो रूट ने 78 गेंदों में 68 रन बनाए और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने 10 हजार रन पूरे किए और ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी भी बने। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने 50 ओवर के बाद 8 ओवर के नुकसान पर 351 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
352 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 3.1 ओवर में पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा। हेड के विकेट के बाद अगले ही ओवर में स्टीव स्मिथ 6 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने। बैक टू बैक दो बड़े झटके लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया कमजोर स्थिति में आ गई। लेकिन फिर मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिस ने पारी को संभाला। इंग्लिस ने इस मैच में समा बांध दिया। उन्होंने 86 गेंदों में 120 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ने 8 चौके और 6 छक्के अपने नाम किए।
इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 63 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। वहीं ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी भी देखने को मिली, जब इस खिलाड़ी ने 15 गेंदों में 32 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 47.3 ओवर में ही जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में खेले गए इस मुकाबले को यादगार बना दिया।
We fall just short in our opening game of the Champions Trophy. pic.twitter.com/aN2fcpoGCo
— England Cricket (@englandcricket) February 22, 2025
हासिल किया सबसे बड़ा टारगेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन ये रिकॉर्ड महज कुछ घंटों के लिए ही बना, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड द्वारा दिया गया लक्ष्य हासिल कर लिया।
किसी भी आईसीसी इवेंट में इससे पहले 352 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं हुआ था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम भी बन गई।