---विज्ञापन---

खेल

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को किया चारों खाने चित, 17 रनों से जीता पहला मैच

 Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 10, 2025 18:39

Australia vs South Africa: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 10 अगस्त को खेला गया। इस मैच में टिम डेविड ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से 19 वर्षीय क्वेना मफाका ने 4 विकेट अपने नाम किए। वह अफ्रीका के लिए टी-20 में सबसे कम उम्र में 4 विकेट चटकाने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका को इस मैच में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 178 रन

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया को खराब शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने क्रमश 13 और 2 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जोश इंग्लिस अपना खाता तक नहीं खोल सके। वह पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए। चौथे नंबर पर कैमरून ग्रीन ने 13 गेंदों में 35 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 5.5 ओवर में ही टीम का साथ छोड़ दिया। इसके बाद टिम डेविड ने मोर्चा संभाला और उन्होंने 52 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 8 छक्के के अलावा 4 चौके भी लगाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।

---विज्ञापन---

ऐसी रही साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को भी खराब शुरुआत मिली। 12 रन पर सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम पवेलियन लौट गए। उनके बल्ले से 6 गेंदों में 12 रन निकले। वहीं रियान रिकेल्टन ने 55 गेंदों में 71 रन बनाए। इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 6 गेंदों में 2 रन बनाए। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 27 गेंदों में 37 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 5 चौके भी लगाए। अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रनों पर सिमट गई।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 10, 2025 06:36 PM

संबंधित खबरें