---विज्ञापन---

शतक और हैट्रिक का अनोखा डबल, वो कंगारू बल्लेबाज जो है टी-20 क्रिकेट का कंप्लीट पैकेज

Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलिया के 35 साल के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस मौजूदा समय में दुनिया के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। वो दुनिया की कई लीग में खेल चुके हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 16, 2024 11:04
Share :
Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। छोटे से ही करियर में स्टोइनिस ने अपने खेल के दम पर जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में जगह बना ली। वो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाते हैं, जिससे उनकी उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। स्टोइनिस 2021 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य भी थे।

स्टोइनिस को क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट काफी भाता है और यही वजह है कि वो दुनियाभर की कई लीग में खेल चुके हैं। इसमें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, पर्थ स्कॉर्चर्स, विक्टोरिया, किंग्स इलेवन पंजाब, केंट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, सदर्न ब्रेव, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल है। स्टोइनिस लंबे कद के खिलाड़ी है और यही वजह है कि वो मैदान पर लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए मशहूर हैं।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड के खिलाफ किया इंटरनेशनल डेब्यू

35 साल के स्टोइनिस ने 31 अगस्त 2015 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर सुर्खियों में आने में ज्यादा समय नहीं लगाया, जहां उन्होंने 30 जनवरी 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने सिर्फ दूसरे वनडे में ही तीन विकेट लेने के साथ-साथ 146 रनों की पारी खेल डाली।


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कंगारू सरजमीं पर महान अनिल कुंबले को पछाड़ा

स्टोइनिस की पारी ने कर दिया कमाल

उनकी यह पारी इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि यह किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा वनडे में सातवें नंबर पर खेली गई यह सबसे बड़ी पारी थी। इस मैच में बेशक ऑस्ट्रेलिया टीम हार गई, लेकिन इसके बाद भी स्टोइनिस को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था।

स्टोइनिस को अब भी टेस्ट डेब्यू का इंतजार

इस कंगारू ऑलराउंडर को मार्च 2017 में भारत के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चोटिल मिचेल मार्श के सब्सिट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया था, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला। इस तरह से इतने करीब पहुंचने के बाद भी स्टोइनिस टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके।

शतक और हैट्रिक दोनों पूरी कर चुके हैं स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया में स्टोइनिस ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन ग्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में स्कारबोरो के लिए और विक्टोरियन प्रीमियर क्रिकेट में नॉर्थकोट के लिए क्लब क्रिकेट खेला है। उन्होंने नॉर्थम्प्टन प्रीमियर लीग में पीटरबोरो टाउन क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए 2012 के इंग्लिश सीजन के दौरान हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया था।

इसके अलावा स्टोइनिस आईपीएल में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 96 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.27 की औसत से 1866 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और नौ फिफ्टी शामिल हैं। उन्होंने गेंद भी कमाल दिखाते हुए 43 शिकार किए हैं।

यह भी पढ़ें: 712 विकेट लेने वाले गेंदबाज पर लगा बैन, करियर के आखिरी दौर में मिली बुरी खबर

 

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 16, 2024 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें